दिगम्बर जैन मंदिर में चौबीसी प्रतिमा की प्रतिष्ठा में अभिषेक शांतिधारा, पाश्र्वनाथ विधान की पूजा पढ़ाई

0


मयंक गोयल, राणापुर

चतुर्थ पट्टाचार्य, संयम भूषण आचार्य श्री १०८सुनिलसागरजी गुरुदेव ससंघ के सानिध्य मे १००८ श्रीमद् जिनेन्द्र भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव बासंवाडा मे सम्पन्न हुआ, जिसमें दिगंबर जैन हुमड समाज रानापुर बडा मंदिरजी की चौबीसी की प्रतिमाजी की भी प्रतिष्ठा हुई।प्रतिमाजी को एवं समाज द्वारा चांदी से निर्मित शास्त्र श्री तत्वार्थ सूत्रजी को दिगंबर जैन बडा मंदिरजी रानापुर मे शुभ मुर्हूत मे विराजित किया गया।सर्व प्रथम प्रतिमाजी एवं शास्त्रजी को दिगंबर जैन अग्रवाल छोटा मंदिरजी से शोभायात्रा के साथ बडा मंदिरजी लाया गया, मंगलाचरण के पश्चात चौबीसी प्रतिमा एवं सभी वेदियों पर विराजित प्रतिमाजी का अभीषेक एवं शांतीधारा की गई।

मुलनायक श्री आदीनाथ भगवान की शांतीधारा श्री तनीष पंचोली परिवार,श्री नेमीनाथ भगवान की शांतीधारा श्री अश्विन पंचोली परिवार, श्री पार्श्वनाथ भगवान शांतीधारा श्री प्रकाशचंद्रजी डोशी परिवार, श्री महावीर भगवान की शांतीधारा  कंचनधन परिवार, बाहुबली भगवान की शांतीधारा श्री कल्याणमलजी पंचोली परिवार एवं नवप्रतिष्ठित चौबीसी प्रतिमा की शांतीधारा का लाभ कमल शांतीलालजी पंचोली परिवार ने प्राप्त कीया।अभीषेक पश्चात पाच आरती का लाभ श्रीमती श्रद्धा पंचोली, दिपिका पंचोली, वैशाली अग्रवाल, कनिष्का अग्रवाल एवं प्रिया पीठवा को प्राप्त हुआ।कार्यक्रम मे श्री कल्याणमंदिर विधान मे पाच कलश स्थापन के लाभार्थी आर्ना अग्रवाल, भुमीका डोसी,नयनी डोसी,दामिनी पंचोली,हर्षिता पंचोली रहे, मंगल दिपक हितेष थाणिया परिवार द्वारा प्रज्जवलित किया गया।अभीजीत मुहूर्त मे श्री चौबीसी प्रतिमाजी को वेदी मे श्री रमणलाल सुंदरजी कोडिया परिवार एवं रजत शास्त्रजी को दिपक पंचोली परिवार द्वारा  विराजमान किया गया ।समस्त कार्यक्रम इंदौर से पधारे बाल बह्मचारी श्री तरुण भैयाजी के मार्गदर्शन एवं सानिध्य मे और तरुण जैन पार्टि दाहोद की संगीतमय स्वरलहरियों से संपन्न हुआ।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.