खण्ड स्तरीय प्राथमिक व माध्यमिक शालाओ में प्रतिभा पर्व की बैठक का आयोजन

0

आरीफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

जिला स्तरीय उन्मुखीकरण के बाद जनपद शिक्षा केन्द्र आज़ाद नगर के प्राथमिक व माध्यमिक शालाओ में प्रतिभा पर्व का आयोजन 12, 13, एवं 14 दिसम्बर 2019 को किया जा रहा है। इसके अंतर्गत समस्त प्राथमिक व माध्यमिक शालाओ के बच्चों का मूल्यांकन किया जायेगा। जिला प्रशिक्षण केंद्र आलीराजपुर डाईट से सिसोदिया ने प्रतिभा पर्व के बारे में विस्तार से समझाया कि समय -सीमा सामग्री का वितरण करने, प्रतिभा पर्व संबंधी गतिविधिया सम्पादित करने के निर्देश प्रतिभा पर्व के आयोजन की रूप रेखा बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों का मूल्यांकन, शालेय व्यवस्था संचालन का आकलन व बालसभा के आयोजन की प्रक्रिया।

प्रशन पत्र का स्वरूप व टेस्ट करने की प्रक्रिया व पाठ्यक्रम सीमा। आदि के बारे में बताया गया। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डी. ऐस. सोलन्की ने जाति प्रमाण पत्र तत्काल पूर्ण करने ,पढ़ाई आदि के बारे में बताया गया। साथ मे खण्ड स्त्रोत समन्वयक शैलेन्द्र सिंह डावर ने बताया कि प्रतिभा पर्व बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ में रोचक आनंद दायक वातावरण बनाया जावे ताकि बच्चों को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित करे , वाल ऑफ़ फेम शालाओ का चयन करने त्रैमासिक परीक्षा की डाटा एंट्री , गृह सम्पर्क मोबाईल के माध्यम से शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये सभी कार्य समय सीमा में होना चाहिए । विकास खण्ड के समस्त संकुल प्राचार्य, खंड अकादमिक समन्वयक, जनशिक्षक, आदि उपस्थित रहे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.