पियुष चन्देल, अलीराजपुर
श्रम विभाग व चाइल्ड लाइन की संयुक्त कार्यवाही से आज जिला मुख्यालय के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से मजदूरी करने आने वाले 23 बाल मजदूरो को अलग अलग स्थानों से पकड़ कर पुलिस कोतवाली पहुँचाया। सभी बाल श्रमिकों को भवन निर्माण स्थलों से काम छुड़वा कर कोतवाली लाया गया। छुड़ाये गए बाल श्रमिकों की आयु का प्रमाणन किया जाएगा। श्रम अधिकारी महेंद्र वर्मा व रघुनाथ जमरा ने बताया कि ये बच्चे जिस ठेकेदार के निर्देश पर काम कर रहे थे, उन ठेकेदार से पूछताछ की जाएगी व दोषी पाएं जाने पर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध श्रम अधिनियम 1986 की धारा 3 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के माध्यम से उनके अभिभावकों को सौपा जायेगा। अभी संबंधित विभागों की कार्यवाही जारी है।