तीन शिक्षको का वेतन काटने व 3 का वेतन रोकने की हुई कार्यवाही; बीस समूह को मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी की एसडीएम से शिकायत
योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा
शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार एवं मध्यान्ह भोजन वितरण की व्यवस्था में सुधार के लिए कलेक्टर सुरभि गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत सुदेश कुमार मालवीय ने स्वयं के साथ ही शिक्षा विभाग के अमले के साथ लगातार शालाओं की मॉनिटरिंग की जारी है। सोण्डवा बीआरसी भंगुसिह तोमर ने एक साथ विकसखण्ड कि समस्त शालाओं की मॉनिटरिंग स्वयं बीआरसी तथा बीएसी एवं जनशिक्षकों के माध्यम से करवाई गई,जिसके पूर्व सभी शाला प्रभारियों को नियमित शाला के संचालन करने एवं स्वयं सहायता समूह को नियमित मीनू अनुसार मध्यान्ह भोजन वितरण करने के लिए शक्त निर्देश जारी किये गये थे उसके बावजूद भी नियमित मीनू अनुसार मध्यान्ह भोजन वितरण नही करने पर प्राप्त निरिक्षण प्रतिवेदन के अनुसार विकसखण्ड के 20 स्वयं सहायता समूह के विरुद्ध कार्यवाही के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जनपद सीईओ को कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजा है।
6 शिक्षको पर हुई कार्यवाही, तीन शिक्षको का वेतन काटा एवं तीन का वेतन रोका
मॉनीटिरिंग के दौरान शालाओं में बिना पूर्व सूचना के सतत अनुपस्थित रहने के कारण एवं कारण बताओ सूचना पत्र का प्रतिउत्तर नही प्रस्तुत करने पर प्राथमिक विद्यालय कुकलट के सहायक शिक्षक अथनेशियस वास्केला का सात दिवस का वेतन काटने, श्रीमती मनोकामना राठौड़ प्राथमिक विद्यालय नावड़िया फलिया उमराली का चार दिवस एवं सचिन राठौड़ प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय खोडजामनी का एक दिवस का बिना पूर्व सूचना के शाला में अनुपस्थित रहने से वेतन काटने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई ,एवं लम्बे समय से सतत अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक गुंजारिया किराड़ प्राथमिक विद्यालय बिल्ली बारा फ़0 उमराली , जवानसिंह बघेल प्राथमिक विद्यालय रॉक्सला एवं प्रतापसिंह जमरा प्राथमिक विद्यालय सती फ़0 उमराली का वेतन रोकने का प्रस्ताव प्रतिवेदन अनुसार खण्डशिक्षा अधिकारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए वेतन रोकने एवं वेतन काटने की कार्यवाही की गई है।बीआरसी भंगुसिह तोमर ने बताया कि समस्त शालाओं की सतत मोनिटरिंग की जा रही है। शालाओ में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों एवं नियमित मीनू अनुसार मध्यान्ह भोजन वितरण नही करने वाले समूहों के विरुद्ध शक्त कार्यवाही की जावेंगी।
)