अस्पताल में इलाज करवा रहे लावारिस शख्स की हुई मौत

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

 मेघनगर थाना के अंर्तगत आज शासकीय अस्पताल में लावारिस व्यक्ति को अस्वस्थ अवस्था में पा कर उसे नजदिकी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में उपचार हेतू भर्ती करवाया जिसका उपचार स्वास्थ केन्द्र में डॉक्टरों द्वारा किया गया लेकिन उक्त व्यक्ति ने कुछ ही घंटो पश्चात अपना दम तोड़ दिया। डॉ. सेलेक्सी वर्मा का कहना है कि सुबह तकरीबन 8ः30 बजे करीब सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जब इस व्यक्ति को भर्ती किया गया लेकिन इस व्यक्ति की स्थिति गंभीर होने के कारण ज्यादा देर तक जीवित न रह सका एंव 10ः15 बजे इस व्यक्ति ने अपनी अंतिम सांस ली। पुलीस द्वारा इस मामले को धारा 174 के अधीन पंचीकृत कर परीजनों की तलाश की जा रही है, परीजनों की तलाश के पश्चात शव का शव परीक्षण किया जावेगा।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.