सरकारी अस्पताल पर चोरों का धावा, कंप्यूटर और इन्वेंटर की दो बेट्री चुराई

- Advertisement -

 जीवन लाल राठौड़@ सारंगी

सारंगी में चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। घर, मकान, दुकानों के अलावा अब चोरों के निशाने पर सरकारी इमारतें भी हैं.ल। सरकारी इमारतों में हो रही ऐसी घटनाओं से पुलिस भी अनजान नहीं है. हालांकि, पुलिस इन चोरियों पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रही है। ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित अस्पतालों में सुरक्षा गार्ड न होने से अब वहां भी चोरी की घटनाएं होने लगी हैं. अस्पतालों में कंप्यूटर, इनवर्टर सहित कई सामान होते हैं जो कि आसानी से पार कर लिए जाते हैं।
ताजा मामला सारंगी बस स्टेंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार रात को चोरों ने धावा बोला. अस्पताल का मेन गेट तोड़कर अंदर दाखिल हुए चोरों ने अस्पताल में रखी कई फाइलों को यहां-वहां फेंक दिया. चोर अस्पताल से कंप्यूटर, प्रिंटर, सीपीयू, इन्वर्टर सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए. घटना के बारे में शनिवार सुबह पता चला।. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

 

)