भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर नगर में निकाली गौरव यात्रा

0

रितेश गुप्ता, थांदला
जनजाति विकास मंच थान्दला द्वारा जनजाति समाज के लिए अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेने वाले क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर गौरव यात्रा नगर में प्रमुख मार्गों से निकाली गई । जिसमें शामिल युवाओं के द्वारा आकर्षक वेषभूषा में पारम्परिक नृत्य प्रस्तुत किया। यात्रा स्थानीय आजाद चौक पर जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में जनजाति सभा के बाद संपन्न हुई। कार्यक्रम में जनजातीय जागरण, संवैधानिक अधिकार, रीति रिवाज का संरक्षण के साथ आने वाली जनजाति पीढ़ी के लिए संदेश देते हुए मुख्य वक्ता जुवान सिंह भवर के साथसाथ संजय कलसिंह भाबर, नारु भगत, शांतु बारिया, मुकेश बामनिया ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में जनजातीय कार्य क्षैत्रिय प्रचारक वैभव सुरंगे, जिला सह कार्यवाह भूषण भट्ट, अशोक अरोरा, कलसिंह भाबर,बालु , गेंदालाल, प्रकाश, अकलेश वआदि सभी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लव गणावा ने तो आभार मनीष मैडा ने माना।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.