फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए अंचलों में श्री पद्धति के बारे में ग्रामीणों को समझाया

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली
श्री पद्धति से अपनी फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए जिले के सुदूर ग्रामीण अंचलों में इस पद्धति से होने वाले लाभ को ग्रामीणों तक पहुंचाया जा रहा है। इस तारतम्य में कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने ग्रामीणो को समझाइश देते हुए कहा कि श्री पद्धति से खेतों में बोवनी करने से फसलों का उत्पादन दोगुना होगा। यह कृषि विभाग की अच्छी पहल है। इस दौरान एमके श्रीवास्तव श्रीमती सरला मसानिया कृषि विभाग भी उपस्थित थे एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।वही कृषक धुधरसिंह पिता सेकडिय़ा के खेत पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आरआर खोड़े ने श्री पद्धति के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताएं। इस दौरान कलेक्टर सुरभि गुप्ता, सीइओ जिला पंचायत सुधेश मालवीय, एसडीएम अखिल राठौड़ जोबट, सीईओ जनपद पंचायत इंदर सिंह पटेल, सरपंच राधुसिंह, सचिव चंद्ररसिंह, सुल्तान खत्री, रमेश मेहता, चेनसिंग डावर, सूरसिंह, धन सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजद थे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.