समारोहपूर्वक विधायक मुकेश पटेल ने जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष का पदभार किया ग्रहण

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष कें रूप में विधायक  मुकेश रावत पटेल ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने कें पूर्व महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में सम्मान समारोह आयोजन किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहें महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अल्पना बारिया ने म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मनोनित जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पटेल का स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य एवं जनभागीदारी समिति की सचिव डॉ बारिया द्वारा महाविद्यालय के संसाधनों एवं समस्याओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति प्रभारी डॉ एस.एल.देवड़ा ने जनभागीदारी समिति का गठन एवं कार्यप्रणाली को विस्तार से अवगत कराया। नव मनोनित ज.भा.स. के अध्यक्ष श्री पटेल ने अपने उदबोधन में कहा कि में आपके परिवार में जुड गया हुं, अतः परिवार का सदस्य मानकर महाविद्यालय के सभी समस्याओं के निराकरण के लिए कृत संकल्पित हूं, एवं मै अपनी जवाबदारी पुरी निष्ठा एवं लगन से निभाते हुए हर समस्या के निराकरण के लिए तत्पर रहुंगा साथ ही  पटेल ने समारोह में उपस्थित छात्र छात्राओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। सम्मान समारोह के पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में पहुचकर पद भार ग्रहण किया। इस अवसर पर आशुतोष पंचोली, बंटी सोमानी, धर्मेन्द्र जायसवाल, साहिन मकरानी, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक दीक्षित एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ उर्मिला डांगी, प्रो मीना सोलंकी, डॉ राकेश अवास्या, डॉ प्रदीप कनेश, डॉ जे.एस.पचाया, डॉ कलम चौहान, डॉ सीएस कनेश, प्रो एस.एस. मौर्य, प्रो सुरेश तोमर, डॉ सुभाष वर्मा, श्री दीलीप चौंगड, श्री जेएस मेढा, एवं अतिथि विद्वान सहित बडी संख्या में छात्र छात्राए उपस्थित थें। कार्यक्रम का आभार वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. एन.एस.भाटी ने माना।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.