हरे पेड़ काटने का कवरेज कर रहे मीडियाकर्मी से की बदसूलुकी करने पर मामला पुलिस चौकी पहुंचा

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

एक ओर प्रदेश के मुखिया कमलनाथ पत्रकारों के हितेषी है पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर काफी सजग है। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को निर्देशित भी कर रखा है। वहीं उसके उल्टे मेघनगर के ग्राम रंभापुर की अगर बात करे तो यहां के टेम्पो स्टैंड पर हरे भरे पेड़ को काटा गया जिसका कवरेज मीडिया कर्मियों द्वारा किया गया, जिस पर कवरेज से बौखलाएं एक शक्स ने मीडिया कर्मी को अश्लील को अपशब्द तक कह डाले और वह शख्स यहीं नहीं रुका और उसने मीडिया कर्मी को देख लेने की धमकी भी दी। इस बात की जानकारी लगते ही सभी मीडिया कर्मियों ने रंभापुर चौकी पर जाकर सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ आवेदन दिया और कार्यवाही की मांग की। साथ ही इस मामले में मेघनगर थाना प्रभारी हीरालाल मालीवाड़ से भी चर्चा की गई तो उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वसन दिया।इस मामले को लेकर पत्रकार संगठन मेघनगर द्वारा भी निंदा प्रस्ताव पारित कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की। अब देखना है कि इस मामले को लेकर पुलिस क्या कार्रवाई करती है। क्या वास्तव में प्रदेश के मुखिया के दिए गए वचन का सही पालन होता है या पत्रकारों का हनन हमेशा होता रहेगा। यह आने वाले दिनों में प्रशासनिक कार्रवाई के बाद ही पता लग पाएगा।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.