महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय खो-खो प्रतिस्पर्धा का विधायक वीरसिंह भूरिया ने किया उद्घाटन

0

रितेश गुप्ता, थांदला
। शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक क्षमता के विकास में खेलों की महती भूमिका होती है। जीवन में अनुशासन, संयम, दूरदृष्टि एवं त्वरित निर्णय जैसे गुणों का विकास खेलो के माध्यम से होता है। खेल के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं ने जिले को एक नई पहचान दी है। उपरोक्त विचार थांदला विधान सभा के विधायक वीरसिंह भूरिया ने महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय खो-खो प्रतिस्पर्धा के उद्घाटन समारोह में व्यक्त करते खिलाडियों को शुभकामनाएं दी। जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आंरभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ द्वारा कार्यक्रम में समस्त अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं से करते हुए स्वागत भाषण डॉ. पी.के. संघवी ने दिया। वरिष्ठ नेता नगीन शाहजी ने अपने उद्बोधन में खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए खेल-भावना का व्यक्तित्तव निर्माण में महत्व बताया। उल्लेखनीय है कि शासकीय महाविद्यालय थांदला पर दो दिवसीय जिला स्तरीय खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें झाबुआ, पेटलावद एवं थांदला महाविद्यालयों की टीमें सहभागिता कर रही है। थांदला व पेटलावद की टीम के बीच पहला मैच खेला गया। जिसमें थांदला विजेता रही। दूसरा एवं फाइनल मैच झाबुआ और थांदला के बीच खेला गया जिसमें झाबुआ विजेता रही। तीनों टीमों से उत्कृष्ट 12 खिलाडियों का चयन किया गया। जो संभाग स्तर हेतु जिले की टीम प्रतिनिधित्व करेगी। उद्घाटन समारोह में गेंदाल डामोर अध्यक्ष, जनपत पंचायल थांदला, मनीष बघेल उपाध्यक्ष नगर परिषद थांदला, लक्षमण राठौर, नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद थांदला, आनंद चौहान पार्षद, अली अजगर पटवारी, चैनसिंह डामोर, जसवंत भाबर, राजेश डामर, अक्षय भट्ट, कादर शेख, जितेन्द्र धामन, पवन नाहर, आत्माराम शर्मा, महेश गिरी सहित अन्य सभी कार्यकर्ता एवं पत्रकारगण के साथ में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जी.सी. मेहता, प्रो. सेलीन मावी, प्रो. एस.एस. मुवेल, प्रो. मीना मावी, डॉ. एम.एस. वास्केल, प्रो. एच. डुडवे, समस्त अतिथि विद्वान, कार्यालयीन स्टाफ तथा बडी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉ. पीटर डोडियार एवं आभार प्रो. बी.एल. डावर ने माना।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.