बेमौसम बरसात से फसलों को हुआ नुकसान

0

पन्नालाल पाटीदार रायपुरिया

रायपुरिया-रामनगर में सहित आसपास के क्षेत्र में आधा घंटा से मूसलाधार बारिश जारी है। बारिश के मौसम जैसे हालात रायपुरिया क्षेत्र में देखे जा रहे है। बिना मौसम हो रही इस बारिश से किसानों की टमाटर व मिर्ची की फसल को नुकसान की आशंका है, तो वहीं किसानों को आर्थिक क्षति होने से उनके माथे पर चिंता की लकीरे उभर आई है। क्षेत्र में हो रही बारिश से किसानों के चेहरे उतर गए है। वही पेटलावद क्षेत्र भी मौसम ने करवट ले ली है ठंडी हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छाए हुए है, यहां भी बारिश शुरू हो चुकी है। किसान नंदकिशोर पाटीदार का कहना है कि सोयाबीन की फसल पहले ही बिगड़ गये और बारिश ज्यादा होने से चिंता ओर बढ़ गई है। वहीं राजकुमार पाटीदार का कहना है कि टमाटर मिर्ची में ज्यादा बारिश होने के कारण ब्लाइट वायरस अनेक प्रकार की बीमारियां आ रही है, जिससे इसके उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.