झाबुआ श्री वैभव लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित झाबुआ जिला झाबुआ म.प्र. की 14वीं वार्षिक आमसभा दिनांक 30-09-2015 बुधवार दोपहर 1.00 बजे बैंक के पास, मोगली गार्डन कालेज रोड़ झाबुआ में संपन्न की गई । जिसमें मुख्य अतिथि कल्पना भूरिया थी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालक बैंक अध्यक्ष रेखा मेडा ने की। इस कार्यक्रम की विशेष अतिथि कल्पना सकलेचा (उपाध्यक्ष), राजकुमारी देशलहरा, रोचना खण्डेलवाल, भावना वाणी एवं दुर्गा मावी थी। इस सामान्य बैठक में बैंक की प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रतिवेदन का वाचन बैंक प्रबंधक श्री व्ही एस चैहान द्वारा किया गया जिसमें बताया गया कि वर्तमान में बैंक के 2717 अंशधारी सदस्य है जिनकी 13.21 लाख कि अंशपूंजी प्राप्त हुई है। इस प्रकार बैंक ने 5.75 लाख की अमानते प्राप्त की वित्तिय वर्ष में 7.12 लाख का कुल लाभ अर्जित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना भुरिया ने बैंक की प्रगति पर संतोष जाहिर करते हुए इस बैंक में अधिक से अधिक महिलाओं को बैंक से जोड कर उन्हें लाभ दिया जाने की बात कही है। भूरिया ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं से इस बैंक में खाता खोलकर बैंक से जुडने की भी बात कही है।
Trending
- सभी कुछ भुलाकर आत्मा के निकट रहने का पर्व है पर्युषण महापर्व-साध्वी निखिलशीलाजी
- नवाचार अंतर्गत फोटोकापी सेंटर का शुभारंभ किया
- सारंगी से चोरी हुई दो भैंसों को 3 किलोमीटर दूर ग्रामीणों ने चोरों सहित पकड़ा
- नर्मदा समग्र द्वारा बालिकाओं को दिया मिट्टी से गणेश बनाने का प्रशिक्षण
- जोबट जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शाह को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित
- खबर का असर : सड़क पर अचानक हुए गड्ढे को भरा
- नानपुर पुलिस ने किया मोटर साइकिल चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
- चंशेआ नगर में हुई जनसुनवाई में आया सिर्फ एक आवेदन
- बामनिया रेलवे स्टेशन पर चले लात-घूंसे, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
- पं. कमल किशोर नागर के पोते गोविंद नागर के प्रथम आगमन पर ग्रामीणों ने स्वागत किया
Prev Post
Next Post