झाबुआ श्री वैभव लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित झाबुआ जिला झाबुआ म.प्र. की 14वीं वार्षिक आमसभा दिनांक 30-09-2015 बुधवार दोपहर 1.00 बजे बैंक के पास, मोगली गार्डन कालेज रोड़ झाबुआ में संपन्न की गई । जिसमें मुख्य अतिथि कल्पना भूरिया थी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालक बैंक अध्यक्ष रेखा मेडा ने की। इस कार्यक्रम की विशेष अतिथि कल्पना सकलेचा (उपाध्यक्ष), राजकुमारी देशलहरा, रोचना खण्डेलवाल, भावना वाणी एवं दुर्गा मावी थी। इस सामान्य बैठक में बैंक की प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रतिवेदन का वाचन बैंक प्रबंधक श्री व्ही एस चैहान द्वारा किया गया जिसमें बताया गया कि वर्तमान में बैंक के 2717 अंशधारी सदस्य है जिनकी 13.21 लाख कि अंशपूंजी प्राप्त हुई है। इस प्रकार बैंक ने 5.75 लाख की अमानते प्राप्त की वित्तिय वर्ष में 7.12 लाख का कुल लाभ अर्जित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना भुरिया ने बैंक की प्रगति पर संतोष जाहिर करते हुए इस बैंक में अधिक से अधिक महिलाओं को बैंक से जोड कर उन्हें लाभ दिया जाने की बात कही है। भूरिया ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं से इस बैंक में खाता खोलकर बैंक से जुडने की भी बात कही है।
Trending
- नानपुर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
- टंट्या मामा के शहादत दिवस पर आदिवासी विकास परिषद का विशाल आंदोलन
- बखतगढ़ पुलिस ने छकतला में फ्लेग मार्च निकाला
- आलीराजपुर में जनजातीय विभाग पर गंभीर लापरवाही व भ्रष्टाचार के आरोप
- बाल मेले में बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन
- पारा -झाबुआ मार्ग के चम्पलिया नदी के घाट पर बड़े गड्ढे होने से वाहन चालक परेशान, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
- हिंदू युवा जनजाति संगठन ने हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया
- बालक स्कूल के शिक्षक को विदाई दी, भावुक हुए शिक्षक
- जोबट में 2 लव जिहादी पकड़ाए, लोगों की शिकायत पर दी दबिश
- पुलिस चौकी उमरकोट में अतिरिक्त भवन का हुआ भूमि पूजन
Prev Post
Next Post