कलयुगी मां ने नाले के समीप नवजात को प्लास्टिक बैग में बांधकर फेंका, ग्रामीणों की सजगता से नवजात को बचाया

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
पारा मार्ग पर खरडूबड़ी की सापन नदी के समीप नाले में आज सुबह 6 बजे एक ग्रामीण शंकर डामोर अपने काम से जा रहा था तभी उसने अचानक बच्चे की रोने की आवाज सुनी। जंगल में बच्चे की आवाज सुनकर शंकर चौंक गया और उसने आसपास के ग्रामीणों को एकत्रित किया और उस स्थान पहुंचा जहां बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दे रही थी। इस बाद झाडिय़ों में एक प्लास्टिक का बैग देखा जिसे खोलने पर एक नवजात बालिका नजर आई। जो करीब दो घंटे पहले ही जन्मी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस वहां पहुंची और बच्ची का पंचनामा बनाकर अपने साथ ले गई। ग्रामीण शंकर डामोर, कीडिया डामोर, भारतसिंह राठौर, रमेश डामोर के प्रयासों से नवजात बच सकी है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.