एसडीएम राठौड़ की चालानी कार्रवाई से वसूले 38 हजार रुपए की पैनल्टी, एसडीएम की जांच से दुकानदारों में हड़कंप

0


फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर

चन्द्र शेखर आजाद नगर एसडीएम आज अलसुबह 5 बजे से अपने दल-बल के साथ दाहोद उदयगढ़ मार्ग के बेरियल नाके पर वाहन चेंकिंग के लिए जैसे ही डटे, वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति देखी गई, करीब 35 वाहन पर चालानी कार्रवाई की गई। कलेक्टर सुरभि गुप्ता के निर्देश के बाद आजाद नगर एसडीएम अखिलेश राठौड़, तहसीलदार यशपाल सिंह मुजाल्दा, नायब तहसीलदार जितेन्द्र सोलंकी ने 35 वाहनों मे कागजात, बीमा, ओवरलोड, रेत, गिट्टी रायल्टी सहित वाहनो मे कमी पेशी होने के चलते चालानी कार्रवाई करते हुए 38 हजार रूपये की राजस्व वसूली की। गौरतलब है कि जब से आजाद नगर का चार्ज एसडीएम राठौड़ ने संभाला है, तब से अवैध वाहनों सहित कोल्ड्रिंक्स, किराना दुकान मे अमानक खाद्य साम्रगी जब्ती की कार्रवाई भी जारी है। इस बारे में एसडीएम राठौड ने कहते है कि खासकर दोपहिया वाहन चालको को हेल्मेट पहनने व वाहन का बीमा समय पर भरने की समझाइश दी दी गई। साथ ही बडे वाहन में ओवर लोड बस व अवैध चल रहे चारपहिया वाहनों में चेकिंग की कार्रवाई आगे भी आगे भी जारी रहेगी।

कलेक्टर के सख्त निदेश के बाद अमानक खाद्य साम्रगी पर कार्रवाई

कलेक्टर सुरभि गुप्ता के निदेश व एसडीएम अखिलेश राठौड के मार्गदर्शन में चशे आजाद नगर मे खाद विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई से अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। खाद्य विभाग के अधिकारी धीरेन्द्र सिंह जादोन, तहसीलदार यसपाल मुजाल्दा ने किराना दुकानों से खाद्य तेल, सांची दूध, अमूल्ड गोल्ड दूध, मुरमुरे, फरियाल, टोस्ट, नमकीन सहित 8 अन्य सामग्री जब्त कर सैम्पल लिये जिसे जांच के लिए सेम्पल लैबोरेट्री भेजा जायेगा वहा की जांच की बाद व्यापारी पर कार्रवाई होगी। साथ ही जादोन ने कहा कि आने वाले त्योहार मे भी निरन्तर जांच की दुकानों में जारी रहेगी ताकी मिठाई से लेकर तेल-घी मे मिलावट से उपभोक्ताओं को बचाया जा सके और उनके स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.