दिग्विजयसिंह की आमसभा 16 अक्टूबर को लेकर विधायक पटेल व गेहलोत ने किया सभा स्थल का निरीक्षण

0

पियुष चंदेल, अलीराजपुर
जिले के ग्राम बोरी में आगामी 16 अक्टूबर को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह एक आमसभा को संबोधित करने के लिए आ रहे है। वे वहां पर झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के तहत कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में सभा लेंगे। इसी क्रम में अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल व सैलाना विधायक हर्ष गेहलोत ने गुरूवार दोपहर को बोरी व ग्राम कोल्याबयड़ा पहुंचकर सभा स्थल व हेलीपेड स्थल का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि अलीराजपुर जिले के बोरी व उदयगढ़ क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायते झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है जहां पर चुनाव के लिए आगामी 21 अक्टूबर को मतदान होगा। विधायक मीडिया प्रभारी आशुतोष पंचोली ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने गुरूवार को उदयगढ़ व बोरी क्षेत्र की 9 ग्राम पंचायतों जिसमें कोटड़ा, सुड़ी बड़ी, कोल्याबयड़ा, बोरी, रतनपुरा व अन्य ग्रामो में पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनी। इसी क्रम में विधायक पटेल ग्राम बोरी पहुंचे। जहां पर कांगे्रस के चुनाव कार्यालय में उन्होंने बोरी क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चुनाव संबंधी चर्चा कर मतदान केंद्रो पर कार्यकर्ताओं की तैनाती के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश स्थानिय नेताओं व कार्यकर्ताओं को दिए। इस दौरान सैलाना विधायक हर्ष गेहलोत भी वहां पहुंचे और उन्होंने भी चुनाव के संबंध में रणनीतिक टिप्स कार्यकर्ताओं को दिए।

सभा व हेलिपेड स्थल का किया निरीक्षण
विधायक पटेल व विधायक गेहलोत ने अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ बोरी में होने वाली सभा स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस संबंध में स्थानीय कार्यकर्ताओं को सभा स्थल के लिए आवश्यक तैयारियां करने के लिए निर्देश दिए। इसके पश्चात सभी बोरी से 5 किमी दूर ग्राम कोल्याबयड़ा पहुंचे जहां पर हेलिपेड स्थल का निरीक्षण किया। पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह ग्राम कोल्याबयड़ा में हेलिकाप्टर से उतरेंगे। हेलिपेड़ निरीक्षण के दौरान जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, ब्लॉक कांग्रेस उदयगढ़ अध्यक्ष व चुनाव सह प्रभारी कमरू भाई अजनार, बंशी सरपंच बोरी, आदित्यसिंह ठाकुर, बालासेठ, मेथू सरपंच, गुलसिंह सरपंच, सुड़ी सरपंच, नसरू भाई कुंडलवासा, नवलसिंह पटेल, सोनू वर्मा, श्याम सेंडी आदि उपस्थित थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.