गांधी जयंती पर छात्राओं ने रैली निकाल दिया प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण बनाने का संदेश

0

रक्षित मोदी, छकतला
2 अक्टूबर को 150वीं गांधी जयंती के अवसर पर कन्या हाई स्कूल छपरा की छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा ग्राम छकतला में प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने के लिए नारों के साथ रैली निकाली निकाली। इस असर पर ग्रामीणों से आह्वान किया गया कि प्लास्टिक का उपयोग बंद करें एवं इससे होने वाली जिंदगी एवं बीमारियों से मुक्ति पाएं साथ ही संस्था में गांधीजी के जीवन पर आधारित फिल्म प्रदर्शित की गई जिसे बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ देखा साथी बच्चों को गांधी जी के जीवन पर आधारित विभिन्न पहलुओं से अवगत कराए गए साथ ही छात्राओं को अपने गांव एवं घर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कथा प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलाया गया इस अवसर पर संस्था प्राचार्य छितुसिंह बामनिया विक्रम सिंह डालरए जबर सिंह बारियाए मोहन सिंह कनेशए चंद्रभानु चौधरी एझमरिया ठकराव प्रियंका ठकराव एनिधि गरासियाए अंगू कनेशए दीपक तोमर विनेश भयडिय़ा उपस्थित रहे।
इसी कड़ी में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छकतला के छात्र छात्राओं शिक्षकों ने स्वच्छता जागरूकता रैली के साथ ग्राम में भ्रमण किया जिसमें संस्था प्राचार्य सत्येंद्र चावड़ा , रणछोड़ आवस्या, नारायण सिंह डुडवे सहित संस्था के सभी शिक्षक उपस्थित रहे इस जन जागरूकता रैली में कन्या हाई स्कूल छकतला एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे सभी के सहयोग से ग्राम छकतला में विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के सरपंच सुरेश ठकराला सचिव शंकर सिंह मुजाल्दे महेश बंडोर भी शामिल हुए।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.