आरीफ हुसैन@चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अखिल राठौर की मौजूदगी में बैठक ली गई बैठक में थाना प्रभारी कैलाश बारिया, नायब तहसीलदार जितेन्द्र सोलंकी, ऊनि.आर एस मकवाना,ऊनि.जे आर वसुनिया,आर दिलीप चौहान,आर मुकेश अमलियार मौजूद थे। एसडीएम राठौर ने आगामी त्योहारों नवरात्रि और दशहरा पर्व के बारे में नगरवासियो को समझाइस दी गई । 29 सितम्बर को नवरात्रि ओर दशहरा त्योहार शुरू हो रहे है आप लोग शांति पूर्ण ओर अच्छे से त्योहार मनाए ओर साउंड (डीजे) को आदर्श आचार सहिता को देखते हुए धीमी गति से बजाए। ताकि त्योहार को शांति पूर्ण ओर अच्छे से मनाया जा सकें। थाना प्रभारी कैलास बारिया ने नगरवासियो से अपील की 29 तारिक से नवरात्रि गरबा, दशहरे का त्योहार शुरू होने वाले है। आदर्श आचार सहिता का ध्यान रखे हुए आचार सहिंता जिले में लग चुकी है आप सभी समाज के लोग एक दूसरे का सहयोग करे भड़काऊ गाने न बजाए जिससे किसी के भी धर्म की आस्था को ठेस पहुँचे। एक दूसरे के सहयोग से आपसी भाईचारे शांतिपूर्ण और अच्छे से अपना त्योहार मनाए एक दूसरे का और पुलिस प्रसासन का सहयोग करे । बैठक में उपस्थित नारायण अरोड़ा, इशाक मकरानी, अखलाक (गुड्डू), पत्रकार यसवंत जैन, अभिजीत डावर, सुनील गुप्ता, दिलीप भूरिया, आदि नगर के गणमान्य मौजूद थे।