विद्युत वितरण कंपनी ने किया जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन

0

लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़

 ग्राम पंचायत भवन नोगावा पर आज विद्युत वितरण कंपनी थांदला द्वारा जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें थांदला विद्युत मंडल जेई युवराज आवाया को ग्रामीणों ने उदयगढ खेत मे लगी डीपी का स्थान बदलने व विधुत लाईन को थान्दला से सिधा जोडने के लिये कहा। वर्तमान मे लाईन बिस से पच्चीस किलोमीटर घुमकर आ रही हे जिस कारण फाल्ट होने पर आये दीन लाईट बंद हो जाती हे, वही बडा फलिया, तांडीया फलीया, खराडी फलीया मे पोल लगाने की मांग की गई। कुछ लोगो ने घरेलु बिजली बिल अधीक आने की भी शिकायत की व जेई अवाया को आफीस पर फोन नही उठाने की शिकायत भी की। जेई ने आश्वसन दिया की जल्दी ही उदयगढ की लाईन को सीधा थान्दला से जोड दीया जायेगा व जिनका बिल अधिक आ रहा हे वहा टेस्ट मीटर लगाकर चेक किया जायेगा व जहा पोल नही है वहा पोल लगाये जाएंगे साथ ही जेई ने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की कि समय पर बिल का भुगतान करे व बकाया बिल भी जल्दी भरे। इस अवसर पर लाईनमेन पवन गुण्डिया, महेन्द्र चोहान, मुकेश आदी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.