सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक सीता काग सोमवार-गुरुवार- शनिवार को देगी अपनी सेवाएं

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रायपुरिया में पदस्थ डॉ. सीता काग सप्ताह में 3 दिन सोमवार, गुरुवार व शनिवार को मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी सेवाएं देगी। मेघनगर के पत्रकारों द्वारा नगर के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगातार महिला रोगों से संबंधित महिला प्रसूता, महिला संबंधित गुप्त रोग एवं आदिवासी बहुल आसपास के 111 गांव में बढ़ती महिला स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार में सूबे में मंत्री सुरेंद्र हनी बघेल से महिला चिकित्सक नियुक्त करने की मेघनगर मीडियाकर्मियों द्वारा मांग की गई थी। जिसको लेकर मेघनगर मीडियाकर्मियों नेझाबुआ जिला मेडिकल ऑफिसर डॉ बीएस बारिया से भी मुलाकात कर महिला चिकित्सक की मांग की गई थी। जिसके बाद मेघनगर की महिला कांग्रेस नेत्री शायदा भाबर एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम ने भी मेघनगर में महिला चिकित्सक की नियुक्ति के प्रयास अपने अपने स्तर से किए। दिनांक 27 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ के आदेश क्रमांक 874 में मेघनगर में महिला चिकित्सक सीता काग की गई। मेघनगर के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सेलक्षी वर्मा ने मेघनगर में महिला चिकित्सक आने के बाद कहा कि अब टीम वर्क करने से ज्यादा अच्छा बेहतर स्वास्थ्य लाभ यहां के मरीजों को दे पाएंगे।नियुक्ति के बाद आसपास के ग्रामीण एवं शहरी महिलाओं एवं सामाजिक संस्था रोटरी क्लब अपना एवं अन्य संस्थाओं ने इस शानदार पहल की आवाज उठाने के लिए पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.