शासन की उर्वरक नीति के खिलाफ जिला कृषि आदान संघ का व्यापारियों के आव्हान पर नगर बंद 13, सौंपेंगे ज्ञापन
पियुष चन्देल, अलीराजपुर
आलीराजपुर जिला कृषि आदान सघं के सभी थौक उर्वरक व्यापारीयो की एक आपातकालीन बैठक स्थानीय सहयोग गार्डन सभागार मे आहुत की गई। जिसमे 13, सितम्बर को शासन की उर्वरक निति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और माननीय मुख्यमंत्री के नाम अलीराजपुर कलेक्टर को, उपसंचालक (कृषि-विभाग) व क्षैत्र के विधायक मुकेश पटेल तथा कलावती भूरिया को ज्ञापन दिया जाएगा।इसके साथ ही एक प्रतिनिधि मंडल सासंद गुमानसिहं से भी भेट कर ज्ञापन सोपेगा। जिसमे जिले भर के करीबन 200 कृषि आदान विक्रेता एकत्रित होकर अपना विरोध दर्ज करायेगे।13 सितम्बर को ही पुरे जिले के व्यापारीगण विरोध स्वरुप अपने खाद-बीज-कृषि औषधि के प्रतिष्ठान बन्द रखेगे।
उक्त बैठक में आलीराजपुर जिला कृषि आदान सघं के अध्यक्ष जानकीवल्ल्भ कोठारी, प्रदेश लिगल एडवाइजर सदस्य शफ़क़त दाऊदी नानपुर, प्रदेश प्रवक्ता एवं जोबट कृषि आदान सघं अध्यक्ष महेन्द्र राठोड़, प्रदेश सह-सचिव जिगेश कोठारी, आलीराजपुर कृषि आदान सघं अध्यक्ष अजय माहेश्वरी, ओमप्रकाश सोमानी, पलक अग्रवाल जोबट, अतूल भण्डारी पारा, मुकेश सोमानी, सन्तोष राठौड़, दीपक वाणी, विजय वाणी जोबट, राघवेन्द्र कापड़ीया, निरज सोमानी आदी थौक लाइसेन्सी उपस्थित थे।सभी ने एक मत से शासन की बोन्साई निति के खिलाफ एकजुट होकर प्रदेश सघंठन और राष्ट्रीय सघंठन के निर्देश पर कंधे से कन्धा मिला कर लड़ाई लड़ने की बात रखी।ज्ञातव्य रहे, कि मप्र कृषि मंत्रालय के द्वारा सितम्बर माह में 100% यूरिया सहकारी संस्था के माध्यम से सप्लाई हेतु यूरिया उर्वरक निर्माता कम्पनीयो को निर्देश दिया है, जिससे निजी क्षेत्र के कृषि आदान से जुडे व्यापारी एंव उनके परिवार का रोजगार छिन जाएगा।कृषि आदान सघंठन के प्रान्तीय अध्यक्ष मानसिंह राजपुत और राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश-सचिव संजय रधुवंशी ने इस लड़ाई को आर-पार लड़ने की बात कही है। इसके बाद प्रादेशिक नेतृत्व में पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आन्दोलन शुरू किया जाएगा।
)