स्वच्छता अभियान चलाकर स्कूली बच्चों ने की ग्राम की साफ-सफाई, प्राचार्य ने की जहरीली प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध की मांग

0

शिवा रावत, उमराली
ग्राम पंचायत फूलमाल में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ ही प्राचार्य प्रतापसिंह बारिया तथा स्कूली स्टाफ जेमाल तोमर, तनसिंह बामनिया, डेविड मेडम एवं ग्राम के युवा महेश चौहान, मनीष चौहान, रावजी बामनिया आदि का पूर्ण सहयोग रहा । इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य बारिया ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम में साफ सफाई की गई तथा प्रत्येक ग्रामवासियों को प्लास्टिक थैली को दैनिक जीवन में उपयोग न करने तथा अपने घरों के आसपास सफाई रखने की सीख दी गई। प्राचार्य प्रतापसिंह बारिया ने कहा कि प्लास्टिक की थैलियों में हरी सब्जियां, खाने की सामग्री, दूध, घी, दही लाने से इन थैलियों में जहरीला खतरनाक कैमिकल होता है जो मानव शरीर को काफी नुकसान पहुंचा रहा है और हम देखते ही मनुष्य में नई-नई बीमारियों का जन्म हो रहा है। इसलिए अब आवश्यक है कि पर्यावरण के साथ मनुष्य की रक्षा के लिए इन प्लास्टिक युक्त थैलियों का उपयोग बंद करे। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से आव्हान किया कि जहां जहां भी यह थैलियों का उत्पादन किया जा रहा है उन फैक्ट्रियों को बंद किया जाए ताकि स्वस्थ पर्यावरण व स्वस्थ समाज की कल्पना की जा सके।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.