गोकुल ग्रुप के आठवें विशाल चल समारोह में हजारों भक्तों न की शिरकत, भगवान की भक्ति में झूमे

0

भूपेंद्र बरमण्डलिया, मेघनगर
सोमवार को सुबह से देर रात तक हर रास्ते हर चौराहे पर गणेश स्थापना चल समारोह की धूम देखने को मिली। मेघनगर में 40 से अधिक छोटे-बड़े पांडाल गणेश स्थापना के सजे हुए हैं। सोमवार को दो बजे बाफना जिनिंग से गोकुल ग्रुप का आठवां विशाल चल समारोह धूमधाम से निकाला गया जिसमें विशेष आकर्षण का केंद्र आदिवासी लोकगीत कलाकार अर्जुन आर मेडा, झुमरू डांस, महाकाल ताशा पार्टी एवं भगवान की शानदार 13 फीट ऊंची आकर्षक प्रतिमा देखकर सभी श्रद्धालु भावविभोर रह गए।विशाल चल समारोह में हजारों श्रद्धालु भगवान गणेश की भक्ति में नाचते गाते आदिवासी भक्ति गीतों पर नजर आए। 10 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में कई पांडाल सजे हैं जिसमें विशेष पांडाल के रूप में आजाद चौक का राजा,गोकुल का राजा, दशहरा मैदान का राजा, बस स्टैंड का राजा, गणेश मंदिर का राजा, माइनिंग ऑफिस का राजा, फुट तलाव मंदिर,शंकर मंदिर,गणेश मंदिर,बिलपत्र गणेश एवं अन्य कई जगह भगवान गणेश की प्रतिमा विराजित की गई गजानन गणपति का त्योहार हर्षोल्लास के साथ हर कोई भगवान की भक्ति में मंत्रमुग्ध हैं।

ग्रामीण क्षेत्र रंभा पूर्व में भी दिखी गणेश उत्सव की धूम
मेघनगर से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम राभापुर में भी गणेश स्थापना का उत्साह देखने को मिला यहां पर आजाद चौक, ब्राह्मण मोहल्ला, नई बाजार के राजा, बड़े राम मंदिर,भंडारी मोहल्ला अन्य जगहों पर भगवान गणेश के भव्य पंडाल भगवान की भक्ति में लगे हुए दिखे।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.