जितेंद्र राठौर/झकनावदा
बीती रात एक युवक को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई। युवक को किसने गोली मारी और क्यों इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम धतुरिया में शनिवार देर रात को अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक पहले पेटलावद के अस्पताल लाया गया था। जहां से स्थिति गंभीर होने के कारण उसे रतलाम रेफर किया, लेकिन रतलाम से पेटलावद के बीच ही रास्ते में घायल की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक धतुरिया निवासी ईश्वर पिता श्रवण सोलंकी (30) अपने गांव में ही बस स्टैंड पर गैराज चलाता था।
शनिवार रात बस स्टैंड गैरेज पर ताला लगाकर घर जा रहे थे, इसी दौरान अज्ञात हमलावर ने ईश्वर को गोली मार दी। गोली ईश्वर के पेट में लगी गोली चलने से वह गम्भीर घायल हो गया। जब यह खबर ग्रामवासियों को लगी तो हड़कम्प मच गया।
फिलहाल मामला संदिग्ध है, ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार उनका कहना है कि आज्ञात चोरो द्वारा युवक ईश्वर को गोली मारी गयी है। किंतु पुलिस मामले की जांच कर रही है अभी तक मामले को लेकर कुछ स्पष्ठ नही हो पाया है। मामले को लेकर डीएसपी पूजा शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मामला संदिग्ध है, युवक को गोली लगी है, कैसे लगी है जिसको लेकर पूरी जांच की जा रही है घटनास्थल को हमारे द्वारा सील कर दिया गया है। आगे जांच की जा रही है।
Trending
- टेकरी वाली अम्बे माता मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव मनाया
- ग्राम विनत, कनेरा एवं बोराना में नवीन विद्युत ट्रांसफार्मर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री चौहान ने किया
- कार्य में लापरवाही बरतने पर कट्ठीवाड़ा सीडीपीओ के 7 दिन का वेतन काटा जाएगा
- पूर्व सांसद की बेटी विदेश से पढ़ाई कर लौटी, पिता के साथ शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन किया
- ग्राम सभा की बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन
- आम्बुआ से सेजावड़ा तक बनने वाली टू लेन सड़क के लिए मार्किंग शुरू हुई
- त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया
- 18 वर्षीय युवक की लाश नाले में मिलने से गांव में फैली सनसनी
- छेड़-छाड़ की घटना के बाद मेघनगर में तनाव
- ग्रामीणों ने मिलकर स्टाप डेम के गेट की जगह लगाई मिट्टी से भरी बोरी