प्रधानमंत्री ने हिट इंडिया फिट इंडिया के आह्वान पर खेल दिवस पर स्कूलों में हुए खेलों के आयोजन

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की स्मृति में आयोजित खेल दिवस के अवसर पर सुबह 10 से 11 बजे के बीच सभी स्कूलों में देश के प्रधानमंत्री ने हिट इंडिया फिट इंडिया के मूल मंत्र के साथ आह्वान किया कि हमारे देश की आने वाली पीढ़ी एवं वर्तमान युवा पीढ़ी खेलकूद योगा आदि करके स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहेगी तो देश का विकास होगा इसी कड़ी में पिटोल खेल मैदान पर सभी शासकीय स्कूलों के करीब 1000 बालक बालिकाओं ने इक_ा होकर शपथ ली की हम खेलेंगे और आगे बढ़ेंगे। साथ ही एक मैराथन दौड़ शुरू की जो 2 किलोमीटर तक पूरे पिटोल नगर में खेल के प्रति जागृत करने का संदेश लेकर वापस खेल मैदान पर लौट आए इस मैराथन में स्कूल के बच्चों के अलावा सभी शिक्षक एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने भी दौड़ लगाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। इसके पश्चात बालको को एवं बालिकाओं की टीम द्वारा प्रथक प्रथक क्रिकेट मैच के खेले गए। इस कार्यक्रम में सभी स्कूलों के वरिष्ठ शिक्षक कनिष्ठ शिक्षक प्राचार्य समेत समस्त स्टाफ के लोग मैदान पर थे इस कार्यक्रम की शपथ विधि में पिटोल के सरपंच माना गुंडिया, जनपद सदस्य पेमा भाबोर, पत्रकार ठाकुर निर्भय सिंह, भूपेंद्र सिंह नायक, विनय पंचाल, किशन नगर आदि गांव के नागरिक उपस्थित थे। वही पिटोल के निजी स्कूलों में भी खेल आयोजन किया गया। इस दौरान किड्स जोन टॉपर पब्लिक स्कूल आदि किड्स जोन के नर्सरी तक के बच्चों ने कबड्डी खेली खो खो नन्हे मुन्ने बच्चे गोला बनाकर एक दूसरे का हाथ पकड़कर दौड़ लगाकर खेल खेले।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.