ग्राम पंचायत की उदासीनता से वार्डवासियों की हुई फजीहत

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

नानपुर ग्राम पंचायत में कई वार्डो में आज भी अंधेरे में रहने को मजबूर ग्राम वासी चोरिया होने के डर से महिलाएं, पुरुष बच्चों की नींद उड़ चुकी है। वहीं ग्राम पंचायत सुध तक नहीं ले रही है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत 8 माह से अंधरे में रह कर आंदोलन करने की नौबत आने के बाद ग्राम की स्ट्रीट लाइन तो चालू हो गई पर दन्त कालोनी, दरगाह मोहल्ले ,जोबट परियोजना कालोनी, स्वस्थ केंद के पास अनेको जगहों पर आज भी हेलोजन नही लगने से वार्ड वासी परेशान है। जब कि ग्राम पंचायत में देखा जाये तो ग्राम में हेलोजन के नाम से लाखों रुपये निकल गए है पर जमीन पर नही दिख रहे। आखिर यह बिल फर्जी बना के जनता के पैसों को ग्राम पंचायत बर्बाद कर रही है। वही जहां पर अंधेरा होने से पुलिस की सख्त गश्त से चोरों के हौसले बुलंद नही हो रहे है, किसी रोज किसी के साथ बड़ी वारदात न हो जाये यदि कुछ भी हुआ तो ग्राम पंचायत का घेराव कर आन्दोन किया जाएगा। जब कि यह सारे रास्ते अति व्यस्त रहते है आवागमन भी बहुत ज्यादा रहता है। दन्त कालोनी के निवासी बाबूलाल वाणी ने बताया कि रात को चोर रोजाना आ रहे हैं। हमे सतर्क रहने से घरों की बिजली जला के घरों की रक्छा करना पड़ रही है ग्राम पंचायत में भी कई बार अवगत करवाया गया है । वही मकसूद भाई ने बताया कि यदि हमारे यहाँ बिजली पानी साफ सफाई पर ग्राम पंचायत ने सुध नही ली तो हम आने वाले ग्राम पंचायत के चुनाव का बहिष्कार करेंगे। मन्नालाल वाणी हमे जब भी पंचायत के जाते है समस्या लेकर तो आज करेंगे कल करेंगे अभी करेंगे बस ऐसे कहते है ग्राम पंचायत में सावन मारू सरपंच ग्राम पंचायत नानपुर हम सभी जगह एक पांच से छह दिनों के अंदर हेलोजन, एलईडी की व्यवस्था करा रहे है मुझे भी कई बार अवगत ग्राम वासियो ने करवाया है समस्या का समाधान करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.