प्री मैटिक छात्रावास भवन का हुआ भूमिपूजन

0

पिटोल से भूपेंद्र नायक की रिपोर्ट
photo bhumi pujan (1) photo bhumi pujan (3)शुक्रवार दोपहर 3 बजे पिटोल के एक करोड़ 27 लाख की लागत से बनने वाले दो मंजिला बालक छात्रावास का भूमिपूजन झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं भीमपलिया सरपंच अंजू मेडा द्वारा किया गया। वर्षो से यहा पर सुदूर ग्रामो से आदिवासी बालक पढ़ने के लिये आते है। एव कई बालक तो पढ़ाई मे एवं शैक्षणिक गतिविधियो मे अव्वल रहते है। परंतु यहा पर कम सीट वाला छात्रावास होने से प्रतिभावान बालको को अपने घर से पिटोल तक आने मे बहुत समस्या होती है। इस वजह से पढ़ाई करने मे कठिनाई होती है। अब यह होस्टल निर्माण हो जाने से 50 बालको को पिटोल छात्रावास मे रहकर अच्छा पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा एवं उनका भविष्य भी सवरेगा। यह पोस्ट मैट्रिक छात्रावास लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाया जाएगा। इस कार्यक्रम मे विधायक बिलवाल के साथ इस कार्यक्रम मे पिटोल सरपंच काना गुंडिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, बहादुर हटिला, महेन्द्रसिह ठाकुर, जगदीश बडदवाल, बलवंत मेडा, कालाखूट सरपंच जोगडा बबेरिया, मंडली सरपंच मंसूर बिलवाल, तानसिंह वसुनिया विक्रम नायक, प्रतीक शाह, सूमेर बबेरीया, मकना गुंडिया, जितेन्द्र मच्छार, नरपत भाबोर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.