मयंक विश्वकर्मा, आंबुआ
परमावतार भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जाने के समाचार है मंदिर में 12 बजे तक सुमधुर भजन कीर्तन हुए तथा आरती की गई उधर दो तीन स्थानों पर दही हांडी का कार्यक्रम भी युवाओं ने संपन्न किया जिसमें विजेता समूह को नकदी पुरस्कार प्रदान किए गए। हमारे संवाददाता के अनुसार आम्बुआ तथा समीप ग्राम बोरझाड़ में श्री रणछोड़ मंदिर में भगवान का आकर्षक श्रंगार किया जाकर मनमोहक झांकियां सजाई गई। शाम से रात 12 बजे तक भजन कीर्तन का आयोजन हुआ जिसमें भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का चित्रण किया गया 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव आतिशबाजी के साथ ही महाआरती कर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जय घोष के साथ मनाया गया इसके बाद पुजारी शंकर लाल पारीख ने भक्तो को विशेष रूप से तैयार प्रसादी का वितरण किया। कस्बे के बस स्टैंड, कुमार मोहल्ला एवं हनुमान मंदिर चौराहे पर दही हांडी बांधी गई जिसे गोविंदाओं की टोलियो ने फोड़ी इन्हें 14000, 25000 तथा 2000 पुरस्कार दिया गया। मटकी फोड़ने वाले ग्रामीण युवाओं की टोलियो को पुरस्कार राशि प्रदान की गई कार्यक्रम संपन्न कराने में युवाओं की विशेष भूमिका रही।
)