प्लास्टिक थैलियों का उपयोग होगा बंद, सकल व्यापारी संघ की बैठक में बनाई रूपरेखा

- Advertisement -

लोकेंद्र चाणोदिया, बामनिया
बामनिया सकल व्यापारी संघ ने आगामी 2 अक्टूबर से प्लास्टिक थैलियों पर लगने वाले प्रतिबंध को लेकर एक बैठक आयोजित की जिसमे यह तय किया कि संघ कपड़े की थैलिया सशुल्क उपलब्ध करवाएगा। साथ ही सभी व्यापारियों को इस हेतु जागरूक करेगा, दुकानों पर सूचना लगाई जाएगी। बैठक में मुख्य बाजार में लगने वाली ठेलागडियों व अतिक्रमण को भी हटाने हेतु रूपरेखा तैयार की गई। बाजार में बेतरतीब खड़े रहने वाली ठेलागडियों से जाम लगता रहता है और जिसके चलते विवाद की स्थिति निर्मित होती है।
)