शिक्षा में सुधार के लिए दक्षता उन्नयन व बूस्टर कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री स्व.गांधी के जन्मदिन पर कर्मचारियों ने ली सद्भावना की प्रतिज्ञा

0

योगेंद्र राठौड़,
प्रारंभिक शिक्षा में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मे सुधार के लिए मप्र शासन द्वारा दक्षता उन्नयन एवं बूस्टर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसकी संघन मॉनिटरिंग एवं सुधारात्मक कार्ययोजना तैयार करने के लिए एसडीएम विजय कुमार मण्डलोई एवं बीआरसी भंगूसिंह तोमर ने विकास खंड के समस्त संकुल प्राचार्य, बीएसी एवं जनशिक्षको की समीक्षा बैठक रखी गई। इस अवसर पर एसडीएम मंडलोई ने निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए प्रारंभिक शिक्षा में दक्षता उन्नयन शासन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमे सभी मॉनिटरिंगकर्ता एवं शिक्षक विशेष ध्यान देकर सुधारने के प्रयास करे, जिसमें कोताही बरतने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। यह सुनिश्चित करे कि छात्रो को पाठय पुस्तक में दी गई अवधारणा वार अभ्यास करावे एवं वर्क बुक की शिक्षक सही और नियमित जांच करें। जनशिक्षक शालाओ की संकुलवार क्रास मॉनिटरिंग कर सप्ताहिक रिपोर्ट बीआरसी को प्रस्तुत करेंगे। बीआरसी भंगूसिंह तोमर ने कहा कि बेसलाइन के आधार पर समूह बनाये और समूह योजना के अनुसार सीखने की प्रगति को ट्रेक करने के लिए सितम्बर माह में मिडलाइन टेस्ट और दिसम्बर माह में एंडलाइन टेस्ट आयोजित किया जायेगा। शिक्षक टीचर हैंडबुक में दी गई गतिविधियो का उपयोग कर कक्षा शिक्षण में छात्रो को नियमित अभ्यास कराये साथ ही शालाओ में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाएं। पंचायतीराज एवं सूचना क्रान्ति के जनक आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर अनुविभागीय अधिकारी ने सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य गिरधारीलाल राठौड, नमलिया चौहान, अकलसिंह रावत, कुवरसिंह चौहान, मुवासिया भयडिया एवं बीएसी रायसिंह अवास्या, कलसिंह डावर सहित समस्त जनशिक्षक उपस्थित थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.