यातायात व्यवस्थाएं जानने के थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ निकले, दुकानदारों व वाहन चालकों को दी नसीहत

0

गगन पंचाल, कल्याणपुरा
यातायात एव ट्राफिक समस्या को लेकर नगर के लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए कल्याणपुरा थाना निरीक्षक केएल डांगी ने आज अपने पुरे स्टॉफ के साथ नगर में निकले। थाना प्रभारी ने इस दौरान दुकानदारों को समझाइश दी कि वे अपनी दुकानों का सामान दुकानों के बाहर न रखे ताकि व्यवस्थाएं बनी रहे। वहीं दुकानदारों ने अपनी गलती मानते हुए भविष्य में ऐसा न करने की बात कही। थाना प्रभारी डांगी के इस प्रयास की नगर की जनता ने प्रसंशा की। नगर के मेघनगर पेटलावद रोड, गुजरी बाजार सहित पूरे नगर में लोगो को समझाइश देते हुए दुकानदारों व वाहन चालकों से कहा कि आप लोगो अपना सामान ज्यादा रोड पर नही आने दे क्योकि वाहनों को निकलने की जगह भी रखिये जिससे आपको भी असुविधा नही होगी और ट्राफिक व्यवस्था भी सुचारू रूप से संचालित हो सकेग। पुलिस आपकी सेवा के लिये है आप स्वयं भी हमे सहयोग करे। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था बनाये रखे वाहन चालक भी अपने वाहनों को यहां-वहां खड़े न करे और रोड साइड ही अपने वाहन खड़े करे जिससे किसी को परेशानी ना हो। अगर समझाने के बाद भी नही माने तो पुलिस को अपनी कार्रवाई करनी पड़ेगी।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.