झाबुआ लाइव के थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट –
परियोजना थांदला मे महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत शोर्यादल कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी आर.एस. बघेल, थांदला तहसील से तहसीलदार राही एवं परियोजना अधिकारी अंगुरबाला भूरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी पर्यवेक्षक एवं शोर्यादल सदस्य उपस्थित रहे। आरएस बघेल द्वारा शौर्यादल का उद्देश्य बताया गया। शौर्यादल का उद्देश्य महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों को रोकना, महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देना है। जिससे महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो और हम एक विकसीत समाज की स्थापना कर सके। बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी कुप्रथाओं को रोकने मे सहयोग करने को कहा। लाडली लक्ष्मी योजना, स्वागतम लक्ष्मी योजना, लाडो अभियान, उषा किरण योजना के सम्बंध मे विस्तृत जानकारी बताई गई है। तहसीलदार राही द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु शोर्यादल को योगदान करने को कहा जिससे सभी योजनाओं का लाभ हितग्राही तक पहुंचे।
परियोजना अधिकारी अंगूरबाला भूरिया द्वारा महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन हेतू शोर्यादल को भागीदारी करने एवं कुपोषण दुर करने मे सहयोग करने को कहा।