मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस की 73 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाए जाने के समाचार है। हमारे प्रतिनिधि के अनुसार आजादी के 72 साल बीत जाने तथा 73 वी वर्षगांठ पर क्षेत्र के शिक्षण संस्थाओं के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली तथा ग्राम पंचायत परिसर में एकत्र हुए जहां पर सरपंच वर्षा जुवानसिंह रावत ने ध्वजारोहण किया। पुलिस थाने पर एएसआई पटेल, हाईसेकेंडरी स्कूल में प्रभारी प्राचार्य श्री अशोक कुमार बुधवन, स्वास्थ्य केंद्र पर बी.एम.ओ डॉ जयदीप जमीदार, सहकारी संस्था में प्रबंधक डी.एस भयडिया, कन्या बालक माध्यमिक शाला में प्रधानाचार्य मंजुला जमरा, निजी शिक्षण संस्था अंशुल विद्या मंदिर में रमीला अगाल, मां पार्वती मेमोरियल में मनोरमा माहेश्वरी, ग्राम पंचायत अडवाड़ा में सरपंच वेस्ती नारायण सिंह चौहान, ग्राम पंचायत बोरझाड़ में सरपंच कटारिया ने तथा ग्रामीण क्षेत्र की अन्य पंचायतों में वहां के सरपंच शिक्षण संस्थाओं में प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य ने ध्वज फहराया 15 अगस्त को रिमझिम वर्षा के बीच ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुए।
)