अपने परिजनों से बिछड़े दो बालकों को पुलिस ने अथक प्रयासों से माता-पिता तक पहुंचाया

0

शिवा रावत, उमराली
अलीराजपुर कोतवाली में आज सुबह स्वतंत्रता दिवस की भीड़ में पुलिसकर्मी प्रशांत पटेल को दो बच्चे रोते हुए बस स्टैंड पर मिले। इसके बाद पुलिसकर्मी प्रशांत पटेल अपने साथ कोतवाली पुलिस थाने ले गया वहां उन्हें समझा बुझाकर चुप करने के बाद उनसे पूछा गया कि वे कहां के रहने वाले हैं एवं उनके पिता व माता का नाम क्या है? पर कम उम्र होने के कारण बच्चे कुछ बता नही पाए सिर्फ अपना नाम शिवम व राकेश बताया तथा वे उमराली ग्राम का नाम ले रहे थे। इसके बाद प्रधान आरक्षक दीपक मालवीय जो कि पहले उमराली में पदस्थ थे वर्तमान में कोतवाली थाना अलीराजपुर में पदस्थ है, उन्होंने उमराली व आसपास सूचना की ओर बढ़ी मशक्कत के बाद बिछड़े बालकों को उनके पिता लक्ष्मण भयडिया और माता रेखा का पता चल गया जो कि उमराली से 5 किमी दूर सुमन्यवाट ग्राम के रहने वाले हैं। इसके पश्चात पुलिस ने बच्चों के माता-पिता को अलीराजपुर थाने बुलाकर दोनो बच्चों को सुपूर्द कर दिया। बच्चों की मां रेखा ने पुलिस को बताया कि वे खरीदी करने उमराली गई थी तब यह बच्चे बिना बताए मां के पीछे निकल पड़े और बस में बैठकर यहां तक आ पहुंचे। पुलिस के इस प्रयास की सर्वत्र प्रसन्न हो रही है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.