प्रभारीमंत्री व आजक मंत्री ने मुख्यमंत्री योजना के तहत पंचायत को भेंट की सामग्रियां

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आदिवासी समाज के लिए कई जनहितेषी जनकल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की जिसमें जन्म मृत्यु के समय मुख्यमंत्री योजना के तहत आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री मध्य प्रदेश शासन ओमकार सिंह मरकाम ने झाबुआ जिले में इस भव्य विश्व आदिवासी दिवस में शिरकत की। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आदिवासी परिवार में घर में यदि बच्चों का जन्म होता है और सूरज पूजन होता है तो शासन द्वारा मुख्यमंत्री मदद योजना के तहत 50 किलो चावल या गेहूं दोनों में से कोई एक दिया जाएगा। वही घर में किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसके सामूहिक कार्यक्रम होने पर एक क्विंटल चावल या गेहूं देंगे। मृत्यु भोज में उपयोग के लिए पंचायत को 25 हजार तक के बर्तन ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराए। इसी कड़ी में पिटोल पंचायत के सरपंच काना गुंडिया को मंत्री मरकाम एवं झाबुआ जिला प्रभारी मंत्री सुरेंद्र हनी बघेल के द्वारा मंच पर पंचायत के लिए सामान में 3 बड़े एल्यूमिनियम के तपेले, 3 बाल्टी झारे, 3 जग आदि सामग्री दी गई। इस अवसर पर पिटोल सरपंच ने मध्यप्रदेश शासन का आभार माना। इस अवसर पर मंच पर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, युवा नेता विक्रांत भूरिया, कांग्रेस के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर आदि नेता थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.