अब्दुल वली पठान, झाबुआ
विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के झाबुआ दौरे को लेकर अनिश्चितताओं के बादले छाए हुए हैं। परसो 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम होना है, और उसके 40 घंटे पहले तक झाबुआ में मुख्यमंत्री कमलनाथ के दौरे का अधिकृत कार्यक्रम नहीं पहुंचा है। हालांकि जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्रसिंह (हनी) बघेल का दौरा कार्यक्रम झाबुआ जिला प्रशासन के पास पहुंच गया है। इस संबंध में झाबुआ लाइव की पड़ताल में यह बात सामने आई कि 9 अगस्त को मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा में है और करीब 12 बजे के आसपास छिंदवाड़ा में उनका कार्यक्रम होगा। झाबुआ के कांग्रेसी नेता मुख्यमंत्री तक यह मांग पहुंचा चुके हैं कि छिंदवाड़ा के कार्यक्रम को निपटाकर मुख्यमंत्री 3 बजे के बाद झाबुआ का रुख करेंगे। लेकिन 40 घंटे पहले कार्यक्रम जारी न हो पाने से इस बात का अंदेशा है कि शायद मुख्यमंत्री का कार्यक्रम 9 अगस्त का टल जाए। मुख्यमंत्री कमलनाथ 9 अगस्त को झाबुआ आ पाएंगे या नहीं यह हालांकि कल शाम 4 बजे तक स्पष्ट हो जाएगा। अगर मुख्यमंत्री आ रहे होंगे तो शाम 4 बजे तक जिला प्रशासन के पास अधिकृत कार्यक्रम आ जाएगा। इस संबंध में पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया का कहना है कि हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा के बाद परसो झाबुआ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं कलेक्टर प्रबल सिपाहा व एसपी विनीत जैन ने झाबुआ लाइव को बताया कि उनके पास न तो मुख्यमंत्री दौरे का अधिकृत कार्यक्रम आया है और न ही प्रस्तावित दौरा रद्द होने की कोई सूचना आई है।
)
- अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।