कश्मीर से कन्या कुमारी तक एक देश एक कानून व एक ध्वज लागू होने पर तिरंगा यात्रा निकाल भाजपाइयों ने मनाया जश्न

0

रितेश गुप्ता, थांदला
अनुच्छेद 370 के हटाए जाने हेतु लोकसभा व राज्यसभा में बिल पास होने की खुशी में नगर मे तिरंगा यात्रा निकाली गई व नगर के हृदय स्थल आजाद चौक पर दीप जलाकर व आतिशबाजी कर कश्मीर समस्या के निदान हेतु उठाए गए सरकार एतिहासिक कदम का जश्न मनाया गया। आज़ाद युवा मित्र मंडल के तत्वावधान मेें नगरवासियों आजाद चौक पर जमकर आतिशबाजी की। तत्पश्चात एकत्रित नगरवासियों द्वारा नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई जो सरदार पटेल मार्ग, गांधी चौक, कुम्हारवाड़ा चौराहा, पिपली चौराहा, अम्बिका चौराहा, जवाहर मार्ग होता हुआ पुन: आजाद चौक पहुंचा जहा यात्रा सभा मे परिवर्तित हो गई। काश्मीर से कन्या कुमारी तक एक देश एक कानून व एक ध्वज लागू होने पर व मोदी सरकार को बधाई देते हुए न प अध्यक्ष बंटी डामर, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास सोनी, पूर्व नप उपाध्यक्ष अशोक अरोरा, आज़ाद युवा मित्र मंडल के अध्यक्ष संजय भाबर, पार्षद लक्ष्मण राठौर उपस्थित जनों को संबोधित किया। संचालन राजेश वैद्य व आभार पार्षद गोलू उपाध्याय ने माना। अवसर पर पारस तलेरा, रोहित बैरागी, गौरव लोढा, ऋषि भट्ट, धवल अरोरा समेत बड़ी संख्या मे उपस्थिति नगर वासियों ने आजाद चौक पर दीप जलाए व एक दूसरे का मुंह मीठा कर खुशियां मनाई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.