राठौड़ समाज की मातृशक्ति ने दुर्गादास जयंती पर पांच दिवसीय आयोजन किए

0

अलीराजपुर 
दुर्गादास जयंती के उपलक्ष्य मे राठौड़ समाज महिला मंडल के द्वारा पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। दूसरे दिन कान्हाजी श्रंगार प्रतियोगिता मे 25 व एक मिनट प्रतियोगिता मे 35 महिलाओं ने सहभागिता की। इसमे कान्हा जी श्रंगार प्रतियोगिता मे प्रथम ज्योति कांतिलाल राठौड़, द्वितीय मीनाक्षी विनोद राठौड़ व पार्वती महेश राठौड़, तृतीय पूजा तरुण राठौड़ व कान्हाजी श्रृंगार सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ममता दिनेश राठौड़ को मिला। एक मिनट प्रतियोगिता में प्रथम ममता जगदीश राठौड़ द्वितीय संगीता भरत को मिला। महिला मंडल मीडिया प्रभारी ज्योति राठौड़ ने बताया की राठौड़ समाज की महिलाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे समाज की महिलाओं के द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाने मे महिलाएं आगे आकर भाग ले रही है जिससे कार्यक्रमो मे काभी उत्साह से मनाया जा रहा है।
। कार्यक्रम मे राठौड़ महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति सुनील राठौड़, उपाध्यक्ष अयोध्या कैलाशचन्द्र राठौड़ एवं किर्ती मनीष राठौड़, टीना कमल राठौड़, गीता मदनलाल राठौड़, हिरामणि दीपक राठौड़, कुसुम लालचन्द राठौड़, विद्या भरत राठौड़, सोनाली जितेन्द्र राठौड़, मोनिका सन्दीप राठौड़, पुष्पा जगदीश राठौड़, सारिका सर्वेश राठौड़, आदि समस्त महिला मंडल का सहरानीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.