विधायक कलावती भूरिया ने कन्या हाई स्कूल-बालक हायर सेकेंडरी में साइकिल वितरण व पौधारोपण कार्यक्रम में की शिरकत

0

विजय मालवीय, बड़ी खट्टाली
जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक कलावती भूरिया ने आज दोपहर कन्या हाई स्कूल में आयोजित एक समारोह में भाग लिया तथा लगभग 56 बालिकाओं को शासन की योजनाओं के अंतर्गत साइकिल वितरण किया। इस अवसर पर क्षेत्र की विधायक का स्वागत रमेश मेहता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूराभाई अजनार, प्राचार्य दिलीप कनेश, चैन सिंह डावर, सुल्तान खत्री, जीतू अजनार, मोनू बाबा, सुनील खेड़े, जाकिर भाई मकरानी वेर सिंह आदि ने पुष्प हारो से किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक का स्वागत आफरीन खान सीमा आदि ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने शाला का वार्षिक प्रतिवेदन एवं मांग पत्र का वाचन किया इस अवसर पर संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि रमेश मेहता ने हाई स्कूल में दो अतिरिक्त कक्ष एवं शौचालय यूनिट बनवाने की पुरजोर पहल की। इस अवसर पर संबोधित करते हुए सुश्री भूरिया कहा कि वास्तव में कन्या हाई स्कूल कल का परीक्षा परिणाम संतोषजनक है। इस संस्था की अतिरिक्त कक्ष की मांग में शीघ्र ही स्वीकृत कर आऊंगी। साथ ही शौचालय यूनिट बनाने की आप ने घोषणा की इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक कांग्रेसी जन पंचायत प्रतिनिधि छात्राएं उपस्थित थे। विधायक भूरिया ने इस अवसर पर लगभग 56 साइकिल का वितरण किया एवं हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर नवीन श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी तथा प्रवीण प्रजापत एवं आरआर खोड़े कृषि विस्तार अधिकारी आदि उपस्थित थे। साथ ही क्षेत्र की विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित एक समारोह में लगभग 82 साइकिलों का वितरण किया एवं हरियाली महोत्सव के तहत पौधाारोपण कार्यक्रम सभा गीता की बालक हायर सेकेंडरी में क्षेत्र की विधायक कलावती भूरिया का पुष्पाहर उसे स्वागत प्राचार्य के एसके धारवे, बीआरसी प्रवीण प्रजापत बीईओ नवीन श्रीवास्तव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूरू भाइ, अजनार, मोनू बाबा जीतू अजनार, सुनील खेड़े एवं रमेश मेहता सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने आपका स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य ने संस्था की ओर से मांग पत्र प्रस्तुत किया एवं स्कूल परिसर में साइकिल स्टैंड बनवाने एवं बालक बालिकाओं के लिए शौचालय यूनिट बनवाने की मांग रखी। इस अवसर पर रमेश मेहता ने संबोधित करते हुए स्कूल की समस्याओं की ओर विधायक का ध्यान आकर्षित किया एवं पर्याप्त स्टाफ दिलवाने की पहल की भूरिया अपने संबोधन में कहा कि वास्तव में कम स्टॉप के बाद यहां का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ है। आपने शीघ्र ही साइकिल स्टैंड बनवाने की घोषणा की साथ ही स्कूल परिसर में बाउंड्री वाल बनवाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता वह बड़ी संख्या में छात्र.छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित था कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पवार ने किया आभार प्रदर्शन बीआरसी प्रवीण प्रजापत ने किया।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.