पाटीदार समाज की बैठक संपन्न, कुरीतियों को मिटाने का लिया संकल्प

0

सलमान शैख़@ पेटलावद
समाज से कुरीतियों को मिटाने और सुधारात्मक पंरपराएं लागू करने के लिए रविवार को आयशर वर्कशॉप पर पाटीदार समाज की बैठक आयोजित हुई। सभी ने एक स्वर में समाज को सुधारात्मक परंपराओ की दिशा में ले जाने पर विचार-विमर्श के बाद रजामंदी दी। इस दौरान समाज के सैकड़ो लोगो ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया।
जिला एवं तहसील स्तरीय चुनाव भी हुए-
बैठक में पाटीदार समाज के सभी संगठनों के जिला एवं तहसील स्तरीय चुनाव भी संपन्न हुए। जिसमें मुख्य संगठन मप्र पाटीदार समाज प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में एलसी पाटीदार (झाबुआ) को चुना गया। वहीं उपाध्यक्ष के रूप में ओमप्रकाश पाटीदार (झाबुआ), महामंत्री राजकुमर पाटीदार (झाबुआ), कोषाध्यक्ष मुकेश पाटीदार (झाबुआ), सचिव नाथूलाल पाटीदार (झाबुआ), संगठन सचिव भारतभूषण पाटीदार (झाबुआ) को चुना गया। वहीं संगठन के जिलाअध्यक्ष के रूप में बावड़ी ग्राम के पुरूषोत्तम पाटीदार को नियुक्त किया गया। वहीं उपाध्यक्ष के रूप में पेटलावद के नानालाल पाटीदार, महामंत्री अशोक पाटीदार (पेटलावद), कोषाध्यक्ष हरिओम पाटीदार (पेटलावद), सचिव भेरूलाल पाटीदार (बामनिया), संगठन सचिव नाथूलाल पाटीदार (झाबुआ) को बनाया गया। इसी के साथ सरदार पटेल युवा संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में जेमिन पाटीदार (झाबुआ), महिला संगठन में श्रीमती नर्मदा पाटीदार (झाबुआ), मप्र पाटीदार समाज के जिला महिला संगठन की अध्यक्ष के रूप में श्रीमती सुभद्राबेन पाटीदार (रायपुरिया) को, तहसील अध्यक्ष के रूप में लक्ष्मीनारायण पाटीदार (रामनगर) को, जिला युवा संगठन के अध्यक्ष के रूप में राजेश पाटीदार (करवड़), तहसील युवा संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र पाटीदार (बावड़ी) और तहसील महिला संगठन की अध्यक्ष के रूप में श्रीमती कोदीबेन पाटीदार (पेटलावद) को चुना गया। इन सबके अलावा हर संगठन में कार्यकारिणी सदस्य भी चुने गए। समाजजनो ने इन पदाधिकारियो के चुने जाने पर हर्ष व्यक्त कर समाजहित में कार्य कर समाज को आगे लेजाने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.