आजाद जन्म जयंती पर कॉलेज में हुई क्विज प्रतियोगिताएं

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

आज मां त्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शहीद चंद्रशेखर आजाद जयंती का आयोजन किया गया जिसके तहत कॉलेज मे सांस्कृतिक भाषण कविता भाषण कविता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कॉलेज के संचालक  ओम शर्मा सर एवं अथर्व शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे संस्था के संचालक ओम शर्मा शरण छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए सहित आजाद के व्यक्तित्व की कुछ कहानियां सुनाई और उनके प्रेरणा स्त्रोत बताया संस्था के प्राचार्य  कपिल कुमार राठौर ने इस अवसर पर विद्यार्थियों के इस अनूठे सहयोग एवं कार्यक्रम संचालन के लिए बधाई दी। साथ ही सहित सहित चंद्रशेखर आजाद की जीवन शैली पर प्रकाश डाला।  अथर्व शर्मा ने विद्यार्थियों की अमूल्य सहयोग और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी को बढ़ावा दिया। इस अवसर पर संस्था के सभी अध्यापक उपस्थित रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों की पूर्ण भागीदारी रही। क्विज प्रतियोगिता में कक्षा बीएससी नर्सिंग सेकंड ईयर प्रथम रहे एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रशांत टगरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसके जूरी मेंबर नटवर कटारा और सुनील बुनकर एवं करिश्मा सोनी रहे ।कार्यक्रम का संचालन बीएससी नर्सिंग फोर्थ ईयर की छात्रा खुशबू एवं भानुप्रिया ने किया एवं कार्यक्रम के अंत में  सुनील बुनकर ने प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए एवं सभी उपस्थित गणमान्य एवं छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.