अवैध वसूली व मारपीट करने के आरोप में पुलिस कॉन्स्टेबल निलंबित, एक हजार रुपए मांगी थी रिश्वत

0

अलीराजपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव ने नानपुर पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल लालू मंडलोई को सादी वर्दी में एक ट्रक चालक से मारपीट करने, गाली-गलौच करने एवं एक हजार रुपए मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया। दरअसल, आज गोविंद अछाले निवासी बडग़ांवखेड़ी तहसील मनावर जिला धार द्वारा एसपी से मिलकर यह शिकायती आवेदन सौंपा गया था, 19 जुलाई की रात लगभग 9.30 बजे के आसपास जब वह अपने रेत से भरे डम्पर क्रमांक एमपी 69 एच-0699 में रेत भरकर पिथमपुर जिला धार के लिए जा रहा था, तभी नानपुर थाने मेें पदस्थ लालू मंडलोई ने विशाल ढाबा के पास उसे रोका तथा अपनी दोपहिया अपाचे बाइक मेरे डम्पर के आगे आड़ी खड़ी कर दी, तथा मेरे शर्ट कॉलर पकड़कर ट्रक से नीचे उतार लिया तथा एक हजार रुपए मांगने लगा। मेरे द्वारा 100 रुपए जेब से निकालकर दिए गए, लेकिन आरक्षक लालू एक हजार रुपए लेने की बात पर अड़ा रहा। जब पीडि़त एक हजार रुपए नहीं दे पाया तो उसके साथ मारपीट-गाली-गलौच की गई तथा उसका मोबाइल जो कि विवो कंपनी का था वह भी तोड़ दिया गया। इस शिकायत को प्रथम दृष्टया सही मानते हुए एसपी अलीराजपुर ने यह कार्रवाई की है। इस संबंध में एसपी अलीराजपुर विपुल श्रीवास्तव ने अलीराजपुर लाइव को बताया कि इस प्रकार की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
)

 

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.