भक्तों ने उत्साह के साथ मनाया पीपलखुटा-फुटतालाब मंदिर पर गुरु पूर्णिमा उत्सव

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर व आसपास के क्षेत्रों में गुरुपूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों और स्कूलों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए ए गुरू की आराधना का पूर्व गुरू पूर्णिमा उत्साह और श्रद्धा भाव से मनाते हुए प्रमुख स्थानों पर गुरू पूजन भी किया गया। श्रद्धालुओं ने अपने अपने धार्मिक गुरूओं के पास पहुंचकर भगवान और अपने गुरुओं की पूजा. अर्चना कर उनसे आर्शीवाद लिया, तथा फल-वस्त्र व उपहार भेंट किए। मेघनगर के समीप फुटतालाब एवं पीपलखुटा मंदिर पर गुरु पूर्णिमा के विशेष दिन को देखते हुए पूरे मंदिर को फूल एवं मालाओं से सजाया गया जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। उक्त मंदिरों पर सुबह 9 बजे गुरु पूजन 12 बजे हनुमंत की महाआरती एवं दोपहर से देर शाम तक प्रसादी भोजन भंडारा चलता रहा। भोजन प्रसादी भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया। उक्त आयोजन में पीपलखुटा के महंत 108 दयाराम महाराज ने आए हुए श्रद्धालुओं को गुरु संदेश देते हुए बताया कि सभी सुख समृद्धि से रहे। वही फुटतलाब के महंत मुकेश दास महाराज ने सभी भक्तों को निरोगी काया के साथ आनंद करने का आशीर्वाद प्रदान किया। पिपलखुटा में मेले का भी आयोजन किया गया जहां हजारों श्रद्धालु पहुंचे और खरीदारी कर गुरु पूर्णिमा के रंग में रंगते नजर आए।उक्त महते आयोज में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी सराहनीय रही।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.