विश्व आदिवासी दिवस को लेकर ग्राम सभा का हुआ आयोजन

0

रक्षित मोदी, छकतला
आगामी विश्व आदिवासी दिवस को लेकर छकतला में स्थानीय मंडी प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें छकतला एवं आसपास के सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे। विश्व आदिवासी दिवस की रूप रेखा बताते हुए छिटूसिंह बामनिया द्वारा समाज को इससे जोड़कर समाज मे सामाजिक सन्देश पहुंचाने की बात की ओर उपस्थित सभी लोगो से कार्यक्रम को बेहतर और सफल किया जाए उसके लिए सुझाव मांगे गए। बैठक में मौजूद सभी लोगों ने अपना अपना मत दिया ओर सामाजिक बुराईयों को मिटाने का संकल्प लिया। इस ब ारे में बहादुरसिंह रावत द्वारा बताया कि शिक्षक सिर्फ बच्चे के भविष्य का निर्माण नही करता बल्कि वो समाज, देश का निर्माण करता है इसलिए हम सब कुछ कर सकते है। असंभव नाम का शब्द हमारे लिए नही है इसलिए आप सभी अपने अपने स्तर पर कार्य करे और समाज को जोड़े। इस बार जिला स्तरीय भव्य आयोजन सोंडवा तहसील मुख्यालय में पहली बार होने जा रहा है। क्षेत्र वार कार्यक्रताओं को जिम्मेदारी देकर तैयारी जोरों पर चल रही हैं। संभवत: आदिवासी समाज मांगलिक भवन का शिलान्यास करने की तैयारी चल रही हैं।
युवाओ ने ड्रेसकोड की बात रखी-
इक कम से कम हो ये बात हुई और अनुशासन में जाकर वापस सुरक्षित घर तक ले जाने की जवाबदारी लेने हेतु समझाइश दी। परंपरा संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु विशेष प्रयास किये जाने चाहिए ये सभी ने बताया। जिला स्तरीय कार्यसमिति के रतनसिंह रावत ने आयोजन से सबंधी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस दौरान स्थानीय सरपंच सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता सदस्य मौजूद रहे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.