विश्व आदिवासी दिवस पर होंगे भव्य आयोजन, बैठक बनाई समाजजनों ने कार्ययोजना, जिम्मेदारियां सौंपी

0

रक्षित मोदी, छकतला
सोंडवा में होने वाले विश्व आदिवासी दिवस के जिला स्तरीय आयोजन को लेकर जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति द्वारा एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में उपस्थित सदस्यों से सुझाव आमन्त्रित किए एवं इन सुझावों के अनुसार 9 अगस्त को विभिन्न क्षेत्रों के समाज के नृत्य दलों का प्रदर्शन किया जाएगा। विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन के अवसर पर समाज के शिक्षा, स्वास्थ, खेलकूद, कृषि, शासकीय सेवा आदि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों और कर्मचारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समाज के विधि विधान पूजा पाठ के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। साथ ही ब्लॉक स्तर की समिति बनाकर आयोजन को सफल बनाने हेतु अलग-अलग समितियां बनाई गई।बैठक में जिला स्तरीय आयोजन समिति के मुकेश रावत , डॉ. नरेन्द्रसिंह भयड़िया , रतनसिंह रावत , केरम जमरा, नितेश अलावा , विक्रमसिंह चौहान, किशोरसिंह मण्डलोई , भंगुसिंह तोमर, रमेश डावर बहादुरसिंह रावत ने उपस्थित होकर आयोजन के लेकर अपने अनुभव बताकर कार्य सौपें गये । ब्लांक स्तरीय समिति के अध्यक्ष गोविन्द सौलंकी को चुना गया । साथ क्षेत्रवार उपाध्यक्ष, सचिव एवं प्रचार प्रसार की जिम्मेदारीयां सदस्यों को सौंपी गई । बैठक में रायसिंह अवास्या, कलसिंह डावर , नमलिया चौहान , राकेश डावर , सुरेश सस्तिया , लालसिंह सौलंकी , मुकेश सौलंकी मुकेश रावत , केशसरसिंह चौहान, भगवानसिंह रावत , नेरन्द्र कलेश , जितेन्द्र चौहान, राधुसिंह बघेल , बहादुरसिंह डावर , कैलाश ठकराव , कमल रावत , बसंत कनेश जंदु पराड़, अमरसिंह चौहान , जेबुसिंह डोडवा , शिवराज भयड़िया , अरविन्द तोमर सेवानसिंह बामनिया , वेरसिंह डावर , कांतीलाल ठकराव , दिनेश ठकराव , विजय जमरा , सुरेश सेमलिया , कोटवाल डोडवा, बोन्दरसिंह जमरा , इन्दरसिंह खरत , गोतम सस्तिया , गरासिया सस्तिया पटवारी , मनोहरा सौलंकी , अनिल पराड़ , शेरसिंह मुवेल लविन्द्र चौहान, अमरसिंह अवास्या , प्रकाश चौहान , राजेन्द्र जमरा , राजेश जमरा, केशरसिंह चौहान , एसीएस छात्र संगठन के सालमसिंह सौलंकी , मुलेसिंह बन्डोड़िया , रितु लोहारीया राहुल कनेश आदी को जिम्मेदारियॉं सौपीं गई ।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.