नगरीय क्षेत्र में हो रही आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के संबंध में कांग्रेसी नेताओं ने दिया ज्ञापन

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
=====
अलीराजपुर जिले में लगातार हो रही अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री महेश पटेल, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जी राठौर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अन्य वरिष्ठ सदस्यों द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव को आज ज्ञापन सौंपा एवं इन वारदातों पर अंकुश लगाने के सुझाव पर चर्चा की गई। साथ ही नगरी क्षेत्र अलीराजपुर में सीसीटीवी कैमरा दुरुस्त करने एवं उनकी संख्या बढ़ाने पर भी चर्चा की गई।
उक्त ज्ञापन में बताया गया कि, पिछले कुछ दिनों से अलीराजपुर नगरीय क्षेत्र में आपराधिक वारदातें बढ़ गयी है। अपराधियों के होंसले इस कदर बुलंद हो गए है, कि वे हथियार लेकर खुलेआम नगर में घूमते हैं। हाल ही में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास व साईं सिटी में घर के बाहर बैठे सुरेश टवली पर बदमाशों ने हथियार से जानलेवा हमला किया और उनका मोबाइल छीनकर भाग निकले। उसके पहले कुछ दिन पहले कुम्हार वाडे में भी कुछ बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। इसके अलावा दाहोद नाके पर पुलिस यातायात थाने के सामने भी दिनदहाड़े एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। ईंस प्रकार की घटना होना नगर में आम बात हो गयी है।बदमाशों में पुलिस का कोई खोफ़ नही रहा और चोरी, मारपीट, धमकी और जानलेवा हमले जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहते है।अतः अनुरोध है, की नगरीय क्षेत्र में बेखोफ हथियार लेकर घूमने वाले और लोगो को डराने धमकाने वाले बदमाशों के ख़िलाफ़ कड़ी दंडात्मक कार्यवाही करने का कष्ट करें। ज्ञापन देते समय शंकर बामनिया, खुर्शीद अली दीवान, अनिल थेपडिया, साहनी मकरानी आदि मौजूद थे।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.