VIDEO NEWS: जमकर हुई बारिश, भीगा अंचल…पम्पावती नदी में बड़ा जलस्तर

0

 

Salman Shaikh@ Jhabua Live
पेटलावद। पिछले दो दिनों से मौसम में परिवर्तन आया और बादलो की गडगड़ाहट होते हुए बारिश जारी है। रातभर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। बारिश से अंचल भीग गया। नगर और आसपास के गांवों में बारिश से मौसम ठंडक घुल गई। सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण किसानों के चेहरे खिल गए। फसल के लिए यह फायदे की बारिश है। बारिश का दौर जारी रहने से सडक़ें तरबतर हो गई, वहीं पम्पावती नदी में जलस्तर बढ़ गया। मेला ग्राउंड स्थित रपट पर लोग जान जोखिम में डालकर रास्ता पार करते रहे।
*सुबह से शाम तक सुहाना रहा मौसम का मिजाज-*
मंगलवार रात बारिश के बाद बुधवार को भी सुबह से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। इसके बाद आज भी बारिश का दौर जारी है। इससे लोग छाते लेकर और रेनकोट का सहारा लेते नजर आए। बारिश से बाजारो सहित शासकीय कार्यालयो में छुट्टी जैस माहोल दिख रहा है। इस बारिश से सडक़ो पर पानी बह निकला। इससे लोगो को राहत मिली। रात में भी बारिश होती रही। इससे लोगो को गर्मी से काफी राहत मिली है। बारिश से कच्चे रास्तो पर पानी भर गया। इस कारण लोगो को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया था।
*बारिश से किसान खुश:*
इस बीच कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश ने गांवों की सडक़ों को सराबोर कर दिया। बारिश से फसलों को फायदा पहुंच रहा है। इस कारण किसान भी खुश हैं। किसान रण्छोड़ आंजना ने बताया दो दिन से बारिश नही होने के कारण जिन खेतो में थोड़ी लेट बोवनी की थी उन खेतो में बोया गया बीज ठीक से अंकुरित हो पा रहा था। बीज के ऊपर मिट्टी भी जम गई थी, लेकिन मंगलवार रात और बुधवार को हुई अच्छी बारिश के बाद बीज अंकुरित होकर खेत से बाहर दिखाई देने लगेगा। बारिश इसके बाद भी शाम तक रूक-रूक कर होती रही।
*प्रशासन अलर्ट, युवाओ ने उठाया लुत्फ-*
इधर, बारिश के मद्देनजर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है। बारिश से हर जगह नदी-नाले उफान पर आने की स्थिति बन गई है। लंबे इंतार के बाद शहर में हो रही बारिश से सबके चेहरे खिल उठे हैं। इस सीजन की बारिश को युवाओ के साथ छात्र-छात्राओं ने जमकर एंजाय किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.