विजय मालवी, खट्टाली
बड़ी खट्टाली उप संचालक के.सी वास्केल अलीराजपुर के निर्देश अनुसार आज मंगलवार दोपहर पश्चात वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर.आर खोडे जोबट एव ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एम.के श्रीवास्तव द्वारा बड़ी खट्टाली में अचानक खाद,बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया एवम् विक्रेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए आपने विक्रेताओं को अवगत कराया कि वे प्रमाणित एवम् सत्यापित बिजो का ही विक्रय करे साथ ही यह भी निर्देश दिए कि बिना अथॉरिटी के कोई भी बीज विक्रय नहीं करे आपने कृष्को से भी बीज वितरण के संबंध में चर्चा की श्री खोडे ने विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए कि यदि किसी विक्रेताओं ने अप्रमाणित बीज या खाद विक्रय किया तो उसका लाइसेंस निलंबित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा तथा उचित कार्यवाही भी कि जाएगी आपने विक्रेताओं को जिला कलेक्टर एवम् उप संचालक कृषि की मंशा से अवगत कराया एवम् कहा कि कलेक्टर किसी भी प्रकार की अनियमिता सहन नहीं करेगी कृषि विभाग द्वारा आज खत्री कृषि सेवा केन्द्र, गिरिराज कृषि सेवा केन्द्र, संजय कृषि सेवा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया आपने तीनों दुकानदारों को निर्देशित किया कि कृश्को को आवश्यक रूप से बिल प्रदाय करे व उसका स्टॉक बुक में प्रतिदिन इंद्राज करने के निर्देश दिए इस दौरान खोड ने उपस्थित कृषिको को बताया कि वे बिना बिल के न तो बीज खरीदे नहीं खाद खरीदे यदि कोई विक्रेता बिल देने में आनाकानी करे या निर्धारित दर से अधिक दाम पर भुगतान प्राप्त करे तो इसकी शिकायत तत्काल कृषि विभाग जोबट को करे कृषि विभाग द्वारा आज आकस्मिक निरीक्षण से विक्रेताओं में भय व्याप्त हो गया कृषि अधिकारी ने व्यापारियों को निर्देशित किया कि वे व्यापारियों के साथ है लेकिन व्यापारियों का दायित्व है कि वे नियम अनुसार सही सही कार्य करे हमारी मंशा किसी को परेशान करने की नहीं है
)