बिना भेदभाव के नगर का चंहुमुखी करेगे विकास: दुबे

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया/दशरथसिंह कटठा  की रिपोर्ट:-

भूमिपूजन करते भाजपाई पदाधिकारी
भूमिपूजन करते भाजपाई पदाधिकारी
कार्यक्रम को संबोधित करते भाजपा जिलाध्यक्ष
कार्यक्रम को संबोधित करते भाजपा जिलाध्यक्ष

नवगठित नगर परिषद् मेघनगर द्वारा आज नगर परिषद प्रांगण मे टैªक्टर ट्राॅली का लोकार्पण कर एक करोड़ रुपए से भी अधिक निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया प्रातः 11 बजे परिषद प्रांगण मे टेक्टर ट्राॅली का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रमोे परिषद प्रांगण मे भाजपा की वरिष्ठ नेता पेटलावद की विधायका निर्मला भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा की हमारी पार्टी द्वारा चुनाव मे मेघनगर की जनता से किये गय वादे पूरे करने की कड़ी मे आज हम भूमिपूजन कर मेघनगर की विकास कड़ी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहा कि मे नगर परिषद के चुनाव मे घर-घर गली मोहल्ले मे घूमा हंू। मेधनगर का दर्पण मेरे सामने है। हम बिना किसी भेदभाव के संपूर्ण नगर का विकास करेगे। कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक कलसिंह भाबर ने कहा कि मेघनगर के विभिन्न वार्डो का भूमिपूजन कर मे गौरवान्वित हूं क्योकि मैंने चुनाव मे मेघनगर की जनता से वादे किए थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिह चोहान ने भी मेघनगर को थान्दला प्रवास के दौरान विकास कार्य हेतु पांच करोड़ पेयजल व्यवस्था हेतु 13 करोड़ 95 लाख की घोषणा कर मेघनगर को पेयजल समस्या से निजात दिलाने हेतु मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया शिवराजसिह चोहान कार्यक्रम मे झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल, भाजपा जिला महामंत्री राजू डामोर, जिला उपाध्यक्ष पुरूषोतम प्रजापति, जनपद अध्यक्ष सुशीला प्रेमसिह भाबर अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामा ताहेड, मुकेश मेहता, कमलेश दातला, उपस्थित थे। अतिथि का स्वागत नगर परिषद अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया, उपाध्यक्ष आसमा मेहबूब, निर्माण श्रमिक सभापति बबली संतोष परमार एंव पार्षद कलसिंह भूरिया, शांति उदयसिंह सोलंकी, लाखनसिह देवाणा, राकेष खराड़ी, मैनाबाई चुन्नीलाल, श्रीमति मेहरूनिषा मुन्ना श्री कालू बसोड,, श्री आनन्दीलाल पडियार, भूपेष भानपुरिया, अनूप भंडारी, राकेष गामड, लीला राधेष्याम सोलंकी, नानी जोगी वसुनिया ने पुष्पमाला से किया इससे पूर्व पेटलावद मे घटी घटना मे मृतको को श्रद्वाजंलि व दो मिनट का मोन रख कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम का संचालन पार्षद भूपेश भानपुरिया किया एंव आभार मुख्य नगर पालिका अधिकार प्रभु पाटीदार ने माना।
इन वार्डो मे किया भूमिपूजन-
नगर के रानी लक्ष्मीबाई, अशफाक उल्लाह, अब्दुल कलाम आजाद, भीमराव अम्बेडकर, तात्याटोपे, सरदार पटेल, राजीव गांधी वार्डो मे सीसी रोड एंव नाली निर्माण का विधिवत पूजा श्रीफल गेती मारकर कार्यो का शुभारंभ किया गया।

अब नहीं हुए कोई भी कार्य
परिषद के नौ माह मे अब हुआ निर्माण का भूमिपूजन नगर की हो रही हालत खराब कही तो स्ट्रीट लाइट नहीं तो कहीं नालियां भरी हुई पड़ी तो नगर के मध्य नगर का पानी जाने वाला नाली भी बंद पडी नगर मे नहीं हो पा रहे कार्य परिषद के पार्षद जो भी ट्राइबल वार्डो मे कार्य नहीं होने से आचार संहिता की भय से परेशान है उन्हे लगता है की कही आचार संहिता नहीं लग जाए क्यों की ट्रायबल वार्ड पार्षद 1, 2, 4, 13, 14, 15 मे रोड लाइट पुलिया का कोई भी कार्य को अभी तक गति नहीं मिल पाई है और कही आचार संिहता लग जाती है तो पुरा वर्ष बीत जाएगा नवीन परिषद के बनने से अब तक कोई भी कार्य नहीं हुए है। भुमिपूजन के कार्यक्रम मे बहादुरसिह भाबर, प्रेमसिंह बसोड, राजेश अहिर, युसूफ भारती, विमल जैन, सुजानमल जैन, भरत मिस्त्री, प्रेमसिंह भाबर, नटवर बामनिया, संतोष परमार, मोहन पंचाल, मुन्ना इनाल, याकूब बिल्ला, कोशल सोनी, राज ठाकुर, दिनेश देवाणा, बाबू मचार, प्रितेश भानपुरिया, सचिन पंचाल, सहित बड़ी संख्या मे नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार एंव परिषद के कमलेश जायसवाल, सुरेश गणावा मुकेश चोहान एंव समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.