गुणवत्ताविहीन बने बरझर-चंद्रशेखर आजादनगर मार्ग का डामर-साइड पट्टियां पहली ही बारिश में उखड़ा

0

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
बरझर से चशे आजाद नगर को जोडऩे वाली सडक़ मार्ग की पहली ही बारिश ने पोल खोलकर रख दी है। प्रधानमंत्री सडक़ मार्ग दो माह पूर्व ही बनकर तैयार हुआ था और गुणवत्ताविहीन बने इस मार्ग पर अब भ्रष्टाचार की बू उठ रही है। गौरतलब है कि बरझर से कट्ठीवाडा फाटक 9 किलो मीटर सडक़ मार्ग का डामरीकरण हुए दो माह नहीं बीते और सडक़ मार्ग की साइड पट्टियों से डामर उखडऩा शुरू हो गया। वहीं डामर के साथ-साथ मुर्रम व साइड पट्टियां भी उखड़ गई और व पानी ने अपने बहाव के लिए कटाव भी मार्ग पर बना लिया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सडक़ योजना के अधिकारियों की देखरेख में ठेकेदार ने सडक़ मार्ग का कार्य पूर्ण किया था। जब मार्ग बना तब ठेकेदार ने सडक़ की रोलर से दबाई ठीक ढंग से नहीं और नतीजा अब सामने है और राहगीरों को बरसात के दिनों में परेशान होना अब लाजमी है। इसके पूर्व भी बरझर से कट्ठीवाड़ा फाटक क 9 किमी सडक़ मार्ग 2006 में पीडब्ल्यूडी की देखरेख में ठेकेदार ने बनाया था और मात्र दो वर्ष में ही पूरी सडक़ भ्रष्टाचार के चलते बह गई थी। अब भी जिम्मेदार अधिकारियों ने इस मार्ग की सुध नहीं ली तो पूरी सडक़ उखडक़र गड्ढों में तब्दील हो जाएगी और राहगीरों को उबड़-खाबड़ सडक़ से ही गुजरना पड़ेगा यह कहने में हमें कोई अतिश्यिोक्ति नहीं है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.